बड़े मंगल पर की श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की पूजा

लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन - आज ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल है। ज्येष्ठ मास में 5 बड़े मंगल होने जा रहे हैं। पहले बड़ा मंगल 13 मई आज और आखिरी बड़ा मंगल 10 जून को होगा। हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए इन 5 पांचों दिनों का विशेष महत्व माना जाता है। मान्यता है कि श्रद्धा भक्ति से जो व्यक्ति हनुमान जी को भोग लगाता है उनकी सच्चे मन से आराधना करता है उसकी सारी मनोकामनाएं हनुमान जी जरूर पूरी करते हैं साथ ही सारे कष्ट मिटा देते हैं।
धार्मिक मान्यता के अनुसार बड़े मंगल के दिन राम जी के परम भक्त हनुमान जी की पूजा करने से साधक को सभी कामों में सफलता मिलती है। और जीवन में सभी सुख मिलते हैं।
योग शिक्षक पंडित लोकेश कुमार ने बताया कि वैदिक पंचांग के अनुसार, आज 13 मई से ज्येष्ठ महीने की शुरुआत हो गई है। इस माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़े मंगल और बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, बड़े मंगल के दिन पहली बार भगवान श्रीराम और हनुमान जी की मुलाकात हुई थी। इसी वजह से ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार को बड़े मंगल के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर हनुमान जी और भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना कस्बे के विभिन्न मंदिरों मेंश्रद्धालुओं ने हनुमान मंदिरो में पूर्ण श्रद्धा भाव से की । धार्मिक मान्यता के अनुसार, बड़े मंगल के दिन पूजा करने से जीवन में आ रहे सभी दुख और संकट दूर होते हैं।






