कस्बे में बीती रात्रि को महिला मंडलो द्वारा गणगोर की निकाली बिंदोरी

लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
गणगौर पर्व की संध्या पर कस्बे की महिला मंडलों द्वारा विभिन्न मोहल्ले में बिंदोरी निकाली । जिसमें महिलाओं ने डीजे व गाजे बाजे के साथ गाने की धुन पर नृत्य करते हुए कस्बे में बिंदोरी निकाली। कस्बे स्थित सीताराम जी (जगदीश पुजारी) मन्दिर के पास से प्रारंभ होकर कस्बे के मुख्य बाजार, किला रोड, भगत सिंह सर्किल से वापस मालाखेड़ा रोड, पाराशर कॉलोनी से वापसी में मंदिर पहुँची। जिसमें महिलाओं ने भजन गाकर नृत्य किया । और एक दूसरे को गणगोर की बधाई दी गई।
वही दूसरी ओर कस्बे के वसुंधरा ग्राउंड के पास जालूकी रोड से भी महिला मण्डल के द्वारा गणगोर की बिन्दौरी डीजे से निकाली गई । जोकि जालूकी रोड होते हुए भगत सिंह सर्किल से कठूमर रोड , कोर्ट होते हुए वसुंधरा ग्राउंड पहुँची, जहाँ पर महिलाओं ने सामुहिक नृत्य भी किया । महिलाओं ने गणगोर की बिन्दौरी निकालकर पूजा की गई। इस अवसर पर ममता गुप्ता, सुरेखा गुप्ता, गीता गुप्ता, पिंकी खंडेलवाल रोनपुर, मुस्कान गुप्ता, मंजू रावका, गुड़िया जैन, वंदना जैन, अंजू जैन, अक्षरा खंडेलवाल, मोना अटोलिया, रेखा अटोलिया, मिथलेश गुप्ता आदि महिला मंडल की कार्यकर्ता उपस्थित रही।






