मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना में आवेदन तिथि अब 30 मई

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग श्यामसुन्दर ने बताया कि सरकार की बजट वर्ष 2025-26 की घोषणा के तहत मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के आवेदन तिथि में परिवर्तन किया गया है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत पूर्व में स्कूटी आवेदन के लिए 15 मई अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी, जिसमें संशोधन करते हुए स्कूटी आवेदन के लिए अंतिम तिथि 30 मई 2025 तक बढाई गई है। उन्होंने बताया कि पात्र लाभार्थी आवेदन पत्रों में आक्षेप पूर्ति आवेदन की अंतिम दिनांक के 15 दिवस में किया जाना सुनिश्चित करें।






