कोरियर के नाम पर धमकी के साथ ठगी
अलवर ,राजस्थान
अलवर वैशाली नगर थाना क्षेत्र लॉट्स सीटी टाउन में रहने वाली महिला से कोरियर के नाम पर ठगी का मामला सामने आया जहां कोरियर के नाम पर एक पैक डब्बे में खाली शराब की बोतल उनके घर पर डिलीवर हो गई जैसे ही महिला ने डिब्बा खोलकर देखा तो शराब की खाली बोतल मिली और वह शराब की खाली बोतल देखकर दंग रह गई उसने यह घटना की सूचना अपने पति को दी सोसायटी में रहने वाली महिला रूबी गुप्ता ने बताया कि वह लॉट्स सीटी होम सोसायटी में रहती है और उनके फ्लैट पर दो युवक पहुंचे और उन्होंने कहा कि आप के पति मधुसूदन के नाम से कोरियर है जिस पर महिला ने कहा मेरे पति ने तो कोई भी कोरियर नहीं कराया लेकिन तीन दिन पहले उनके पास ब्लूडाट से फोन आया कि आप घर पर नहीं हो आप का कोरियर वापस जा रहा है उसके बाद महिला ने कहा वह अपने पति से बात कर फिर कोरियर लेगी उसके बाद दोनों गेट खुले थे और वह अपने पति को फोन करने अंदर गई तो एक युवक उनके अंदर कमरे तक घुस गया ओर उसके हाथ में कोई हथियार भी था लेकिन वह समझ नहीं पाई उसके बाद युवक को बाहर निकाला और गेट की कुंडी लगा ली ओर अंदर गेट से ही कोरियर लेने की कहने लगी तो वह कोरियर नहीं दे रहे थे ओर खड़े रहे बाद में जब महिला ने सोसायटी में रहने वाले अन्य लोगों को फोन के जरिए सूचना दी तो लोग पहुंचे और दोनों युवक कोरियर का डिब्बा देने के बाद लिफ्ट के जरिए मौके से फरार हो गए उसके बाद महिला ने जैसे ही डिब्बा खोला तो शराब की खाली बोतल थी उसके बाद महिला ने तत्काल गेट पर लगे गार्ड को बोला कि दोनों युवक लिफ्ट से नीचे आ रहे है उनको पकड़ा जाए लेकिन युवक पकड़ में नहीं आए ओर उसके बाद महिला ने पूरा घटनाक्रम अपने पति को बताया ओर पति मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी महिला रुबी गुप्ता ने सोसाइटी प्रबंधक के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि यहां सीसीटीवी कैमरे खराब है लिफ्ट में भी कैमरे नहीं लग रहे हैं और मेंटेनेंस बराबर देने के बावजूद भी उनको मेंटेनेंस के नाम पर कुछ नहीं दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि लोग सुरक्षा और सेफ्टी को लेकर फ्लैट सोसाइटी में रहते हैं लेकिन यहां भी उनकी सुरक्षा नहीं है जबकि सोसायटी में लगे गार्ड के भी मेंटेनेंस टीम पूरे साल पैसा लेती है महिला ने कहा कि उनके साथ इस तरह की ठगी हो गई उसके बाद महिला ने वैशाली नगर थाने पर मामला दर्ज कराया है
- अनिल गुप्ता