डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना-2022

May 23, 2025 - 18:19
 0
डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना-2022

कोटपूतली-बहरोड़ (मयंक जोशीला)  राज्य के औद्योगिक विकास में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्गों की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने, दलितों और आदिवासी समुदायों के लिए स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अवसर सृजित करने ताकि उनका शहरी पलायन रूक सकें, कृषि क्षेत्र पर निर्भरता कम हो सके तथा शिक्षित एवं प्रशिक्षित युवाओं को उद्यम स्थापना में सहयोग प्रदान किया जा सके के उद्देश्य से डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना-2022, 8 सितम्बर 2022 को अधिसूचित की गई।

महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र, भिवाड़ी सरजीत सिंह खोरिया ने बताया कि योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पात्र व्यक्तियों को नवीन उद्यम स्थापित करने एवं विस्तार करने के लिये राज्य सरकार द्वारा योजनान्तर्गत कम लागात पर ऋण सुविधा, सीजीटीएमएसई अंतर्गत गारंटी फीस, 9 प्रतिशत ब्याज अनुदान एवं 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान सहित विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि अधिकतम ऋण सीमा में विनिर्माण में 10 करोड़, सेवा क्षेत्र में 5 करोड़ व व्यापार क्षेत्र में 1 करोड़ है। योजना सूचना, प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा आमजन हेतु 19 मई 2025 को गो लाइव किया जा चुका है। योजनान्तर्गत आवेदकों को आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करने हेतु सिटीजन मैन्यूअल तैयार किया गया है। 19 मई से आवेदन ऑनलाईन प्रेषित आवेदन ही स्वीकार किये जा रहे हैं। 

ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया

  • 1. https://sso.rajasthan.gov.in/signin वेब पेज खोलें। अपना एसएसओ आईडी और पासवर्ड डाले। 
  • 2. सिटीजन एप्स पर क्लिक कर Dr.BHIMRAO AMBEDKAR RAJASTHAN DALIT ADIWASI UDYAM PROTSAHAN YOJNA ICON क्लिक करें। 
  • 3. New Application पर जाकर आवेदन के लिए जन आधार नम्बर दर्ज करे, और सदस्य का चयन करें और सामान्य दिशा निर्देशों का अवलोकन करते हुए ओ.टी.पी. प्राप्त कर सत्यापित करें। 
  • 4. आवेदक का सामान्य विवरण, प्रस्तावित उद्यम का विवरण, परियोजना रिपोर्ट का संक्षिप्त विवरण भरते हुए दस्तावेजों की सूची अनुसार दस्तावेज अपलोड करे और घोषणा पर क्लिक कर, सबमिट करें।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................