निजी अस्पताल के स्टाफ का मंगल सूत्र नदारद

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में कार्यरत सीनियर ओटी स्टाफ महिला का मंगलसूत्र चोरी हो गया। पीड़िता के पति अमित मीणा ने बताया की उनकी पत्नी मुनेश मीणा ने मंगलवार को उन्होंने अपना मंगलसूत्र बैग में रख दिया लेकिन बाद में वह गायब मिला। काफी तलाश के बावजूद जब मंगलसूत्र नहीं मिला, तो गुरुवार को उनके पति अमित मीणा ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। अमित मीणा, जो मीणापुरा के निवासी हैं, उन्होंने कहा उनकी पत्नी निजी अस्पताल में कार्यरत हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।






