हनुमान महाराज का मेला भंडारा 6 जून को

बहरोड़ (मयंक जोशीला)
बाबा छितरदास महाराज माजरी कलां दोसोद में 15 वां विशाल मेले व भंडारा का आयोजन शुक्रवार 6 जून को किया जाएगा। सुबह हवन-यज्ञ व दिनभर भजन कीर्तन मनोज सैन की पार्टी के द्वारा किया जाएगा व दिनभर मेले भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मेले व भंडारे का आयोजन माजरी कलां व दोसोद के ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी कमेटी सदस्य फूलसिंह नेताजी व कैप्टन इन्द्र राघव ने दी।






