कमला पब्लिक स्कूल बहरोड़ का परीक्षा परीणाम रहा शत प्रतिशत, विद्यार्थियों का किया हौसला अफजाई

बहरोड़ (मयंक जोशीला)
कमला पब्लिक स्कूल बहरोड़ का राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं विज्ञान, कॉमर्स का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के कुल 78 विद्यार्थियों में से 11 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत व 35 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये।
पीहू शर्मा पुत्री अमित शर्मा 95.40, लतिका यादव पुत्री सरजीत यादव 94 (पीसीएम 97.22), नवीन पुत्र राजकुमार शर्मा 94.80, निकिता पुत्री विकास 93, नेहा पुत्री सरजीत 93, तरुण सैनी पुत्र व महेश सैनी 92.80 (पीसीएम 97.33), इशिका पुत्री उमेश 92.40, रितिका पुत्री वीरेंद्र मिश्रा 91.20, रितिन पुत्र श्रीभगवान 91, तनिषा पुत्री विक्रम 90, नेहा पुत्री कृष्ण 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।






