विधायक डा. जसवन्त सिंह यादव ने की जनसुनवाई, तीरंगा यात्रा में उमड़ा हुजूम

May 25, 2025 - 20:24
 0
विधायक डा. जसवन्त सिंह यादव ने की जनसुनवाई, तीरंगा यात्रा में उमड़ा हुजूम

बहरोड़ (मयंक जोशीला)  विधायक जसवन्त सिंह यादव ने कार्यालय में जनसुनवाई की। विधायक ने जनसुनवाई में पहॅॅूचे लोगों की समस्याओं का समाधान किया। इस दौरान लोगों ने बिजली व पानी समस्याएं विधायक के समाने रखी। विधायक ने तसींग में मटकी फौड़ प्रदर्शन पर चर्चा की और कहा कि तसींग में पहले ही मोहीत के कहने पर बोरिंग सेंक्शन की हुई थी। जिसका काम 22 तारीख को शुरू होना था। लोगों ने किसी के बहकावे में आकर विरोध कर दिया ताकि काम में व्यवधान पैदा हो जाये। इसके अलावा दो और बोरिंग तसींग गांव में करवाने की घोषणा कर दी। रिवाली गांव से काफी संख्या में महिलाएं पेयजल समस्या के लिए पहूॅची। जिनको एक महीने के अन्दर बोरिंग लगवाने का आश्वासन दिया। जनसुनवाई के बाद विधायक तिरंगा रैली में शामिल हुए। तिरंगा रैली नया बस स्टैण्ड पर स्थित पंचमुखी हनुमान मन्दिर से शुरू होकर कुण्ड रोड़ तक आई। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने हाथ में तिरंगा लेकर देश की एकता और सेना का मनोबल बढ़ाया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................