बयाना में 7 ओर कोरोना पोजिटिव के मामले पाए, अब तक 218 मामले आए सामने

कोरोना संकट के समय कोरोना वारियर्स के रूप में विशेष भूमिका निभाने वाला डॉक्टर भी हुआ पोजिटिव अस्पताल के तीन अन्य कार्मिक भी कोरोना की चपेट में आ गए। जो अब रिकवर होकर स्वस्थ बताए है

Jul 20, 2020 - 00:46
 0
बयाना में 7 ओर  कोरोना पोजिटिव के मामले पाए, अब तक 218 मामले आए सामने

बयाना भरतपुर  

बयाना 19 जुलाई। बयाना में कोरोना तेजी से पैर पसारने लगा है। कोरोना के बढते आंकडों को देख सभी लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें उभरने लगी है। बयाना में कोरोना पोजिटिव के 7 और नए मामले सामने आने के बाद रविवार को यह आंकडा 218 पर पहुंच गया।  कोरोना पोजिटिपाए गए 7 नए मामलों में यहां के एक चिकित्साअधिकारी व प्रमुख फिजिशियन भी बताए है। जिन्होंने कोरोना संकट के समय कोरोना वारियर्स के रूप में विशेष भूमिका निभाई थी। अब वही इलाज करते करते कोरोना की चपेट में आ गए है। इससे पहले भी यहां के अस्पताल के तीन अन्य कार्मिक भी कोरोना की चपेट में आ गए। जो अब रिकवर होकर स्वस्थ बताए है। कोरोना पोजिटिव पाए गए सभी लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है। जिन्हें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम की देखरेख में रखा गया है।  बयाना में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिनो दिन बढने के साथ ही प्रशासन व मेडीकल विभाग ने सतर्कता व सक्रियता बढा दी है। नागरिकों व व्यवसाईयों एवं स्वयंसेवी संगठनों आदि से भी कोरोना संक्रमण नियंत्रण के प्रयासों में सहयोग का आव्हान किया गया है। बयाना में बैंक कर्मीयों, राज्य कर्मीयों के बाद अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मीयों में भी कोरोना के लक्षण पाए जाने से काफी हलचल मची है।

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow