आठवीं बोर्ड परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों से भरी पिकअप ट्रक से टकराकर पलटी: शिक्षक व चालक सहित 23 जने घायल, 2 भरतपुर रैफर
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) आठवी बोर्ड परीक्षार्थियों से भरी एक पिकअप गाड़ी कामां पहाड़ी मार्ग पर अनियंत्रित होकर एक ट्रक में टकरा जाने के बाद पलट गई। जिसमें परीक्षार्थियों सहित विद्यालय के शिक्षक व पिकअप चालक घायल हो गए। जिनको कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल हुए दो परीक्षार्थियों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार कैथवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव धर्मशाला में संचालित निजी विद्यालय मेवात अकादमी उच्च माध्यमिक विद्यालय के 41 छात्र छात्राओं का आठवीं बोर्ड परीक्षा सेन्टर कामां के राजकीय गोपीनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार दोपहर दो बजे अपनी प्रथम दिवस की अंग्रेजी विषय की परीक्षा देने के लिए एक पिकअप गाड़ी में सवार होकर कामां आ रहे थे कि कामां पहाड़ी मार्ग पर गांव लुहेसर के निकट अलीगढ़ ढाबा के सामने पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर ढाबे पर खड़े ट्रक से टकरा कराती हुई पलट गई।
पिकअप गाड़ी के पलटने से मची चीख पुकार को सुनकर आस पडौस के लोगों ने एक प्राइवेट गाड़ी को रूकवाकर घायलों को कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर कामां के कामां पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। और पुलिस ने पिकअप गाड़ी को जबत कर थाने ले आई है।ये परीक्षार्थी हुए घायल:-पिकअप गाड़ी पलटने से घायल हुए परीक्षार्थियों में कैथवाड़ा थाने के गांव धर्मशाला निवासी जैद पुत्र समसूदीन, रोविन पुत्र समीर, दिलशाना पुत्री अलीमौहम्मद, मुस्कान पुत्री साहबदीन, सैकुल पुत्र मकसूद, जहीर पुत्र आलम, समीर पुत्र आलम, विलाल पुत्र जफरू, असफाक पुत्र फजरू, साद मौहम्मद पुत्र इस्लाम, मोइन पुत्र दीनू, सारून पुत्र भाव खां, अताउल्ला पुत्र कासम, सोहिल पुत्र इमरान, जैद पुत्र मौहम्मदीन, सहबाज पुत्र जफरू, रोविन पुत्र साहिल, इरसाद पुत्र समयदीन, साहिना पुत्री मकसूद, फैजान पुत्र अलीमौहम्मद, आशिक पुत्र लियाकत सहित पिकअप चालक कैथवाड़ा थाने के गांव नगला आराम सिंह निवासी बदनसिंह व निजी विद्यालय शिक्षक रमेश कुमार घायल हो गए। जिनको कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने जैद पुत्र समसूदीन, रोविन पुत्र समीर की हालत चिंताजनक होने पर जिला अस्पताल रैफर कर दिया।