स्कूली बच्चों के बीच वितीय शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अखिल भारतीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

May 5, 2023 - 18:54
 0
स्कूली बच्चों के बीच वितीय शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अखिल भारतीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

पाली (राजस्थान/ बरकत खान) भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा स्कूली बच्चों के बीच वितीय शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अखिल भारतीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 08 मई 2023 को सम्पूर्ण पाली जिले में किया जा रहा है, इसमें सरकारी स्कूलों के कक्षा आठवीं से दसवीं तक के विधार्थी भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता ब्लॉक, जिला, राज्य, जोन व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाएगी।सभी विजेताओं को पुरुस्कार दिये जाएंगे। लीड बैंक मैनेजर सुधाकर दुबे ने बताया की पाली जिले मे ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता सोमवार 8 मई 2023 को होना प्रस्तावित है । इसमें इच्छुक स्कूलों से दो-दो विधार्थियों की एक टीम भाग लेगी। ब्लॉक स्तर पर विजेता प्रथम, दित्तीय व तृतीय टीमों को क्रमश: 5000/- 4000/- एवं 3000 /- रुपए का पुरुस्कार दिया जाएगा। ब्लॉक की विजेता टीमें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। जिला स्तर पर विजेता प्रथम, दित्तीय व तृतीय को क्रमश: राशि/ उपहार रु.10000/-रु.7500/- व 5000/- रुपए तक पुरुस्कार मे दिये जाएंगे। ये विजेता एक से 15 जुलाई के दौरान आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। राज्य स्तर पर विजेता जोनल व जोनल स्तर के विजेता राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता मे शामिल हो सकेंगे।

यहाँ होगी प्रतियोगिता

पाली जिले मे वित्तीय साक्षरता प्रश्नोतरी प्रतियोगिता पाली, रानी एवं रायपुर ब्लॉक मे 8 मई 2023 को प्रातः 10 बजे से आयोजित होगी। पाली ब्लॉक मे श्री बांगड राउमावि पाली स्कूल केंद्र में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता में पाली रोहट, सोजत, मारवाड़ जंक्शन ब्लॉक की स्कूल के परीक्षार्थी भाग लेंगे, रानी ब्लॉक मे राउमावि रानी स्टेशन स्कूल केंद्र मे रानी, देसुरी बाली एवं सुमेरपुर ब्लॉक की स्कूल के परीक्षार्थी भाग लेंगे, रायपुर ब्लॉक में राउमावि रायपुर स्कूल केंद्र मे रायपुर एवं जैतारण ब्लॉक स्कूल के परीक्षार्थी भाग लेंगे। स्टेट भारतीय

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................