सैनी ने हरिजन परिवार की पुत्री को बेटी मान: आर्थिक राशि देकर पिता का फर्ज निभाते हुए किया कन्यादान

इंसानियत का परिचय देने से समाज में बन गया चर्चा का विषय

May 5, 2023 - 18:47
 0
सैनी ने हरिजन परिवार की पुत्री को बेटी मान: आर्थिक राशि देकर पिता का फर्ज निभाते हुए किया कन्यादान

वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) नेशनल हाईवे 21 पर स्थित हलैना कस्बे में सैनी समाज एवं खटीक के युवाओं ने मिलकर गरीब परिवार के बेटियो की आर्थिक सहायता देकर बेटी के पिता की आंख से आंसू झलक गए,  वीधा हरिजन की परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा खराब थी, जो कि अपनी बेटी भूरी कुमारी की शादी करने में सक्षम नहीं था,इस कारण से सैनी समाज के नव युवक देशराज सैनी एवं रामेश्वर सैनी ने मिलकर वीधा हरिजन की पुत्री की शादी का कार्यभार संभालते हुए खाने की व्यवस्था करवाई एवं 11000 रुपए नगद राशि दी, जिससे वीधा के चेहरे पर छुशी छा गई,साथ ही खटीक समाज द्वारा बारातियों के लिए खाने की व्यवस्था की गई,

देशराज सैनी ने बताया कि वीधा हरिजन हलैना गांव का रहने वाला था ।इसकी पारिवारिक स्थिति बहुत ही दयनीय थी ।इस कारण से सैनी समाज के युवा गुट्ट्या सैनी, ईश्वर सिंह एवं शेरसिंह अन्य युवा साथियों ने एक मत होकर गरीब हरिजन की पुत्री की शादी करवाई।

रामेश्वर सैनी ने कहा कि मनुष्य को गरीब बेटियो की शादी में आर्थिक सहायता देकर पुण्य कमाना चाहिए, आज  वीधा हरिजन की पुत्री की शादी में आर्थिक सहायता देकर बहुत ही अच्छा लगा वीधा हरिजन की पुत्री भूरी कुमारी को मैंने बहन मानते हुए उसको आर्थिक सहायता देते हुए 5100 रूपये देकर कन्यादान किया, जिससे गरीब के पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, इस मौके पर पप्पू खटीक, हरी सिंह गुर्जर, मुंशी सिंह, पिंकू कुमार, विजेंद्र सिंह एवं पप्पू गुप्ता इत्यादि मौजूद रहे l

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................