रामगढ़ के सरकारी स्कूल में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित: मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन जुबेर खान ने छात्र छात्राओं को किया सम्मानित
मेरा मुख्य उद्देश्य हर छात्र छात्राओं को मिले शिक्षा अच्छी जुबेर खान

रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) रामगढ़ कस्बे के सीनियर सेकेंडरी स्कूल व महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रामगढ़ में वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया जिसमें मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन जुबेर खान ने शिरकत की। जुबेर खान ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी मंशा हमेशा से यही रही है कि मेरी विधानसभा के परिवार के बच्चो को अच्छी शिक्षा मिले जिसके लिए हमने इस कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य किये हैं।
हमने रामगढ़ विधानसभा में अंग्रेजी माध्यम स्कूलों से, अन्य स्कुलो को क्रमोन्नत करने, रामगढ़ व बडोदामेव में सरकारी कॉलेज से लेकर अन्य कई ऐसे कार्य किये हैं जिससे मेरे विधानसभा के बच्चो का भविष्य उज्ज्वल हो सके। इस दौरान उनके साथ एडवोकेट राजकुमार यादव एडवोकेट दिनेश शर्मा , बार एसोसिएशन रामगढ़ अध्यक्ष एडवोकेट लाखन शर्मा , मण्डल अध्यक्ष रामगढ़ ग्रामीण रामु मेघवाल , पूर्व जिला पार्षद लख्मी सैनी सरपंच मालपुर कजोडी सैनी, डॉ सहाबुद्दीन, सेवादल अध्यक्ष दयाकिशन मांगेरामशोकत खान, इमरान खान, राजन सिंह,धीरज शर्मा, एडवोकेट रोहिताश सैनी, सहित कोंग्रेसजन, विद्यालय स्टाफ व छात्र छात्रायें मौजूद रहे।






