बाबा गिरवर नाथ जी महाराज का भव्य विशाल वार्षिक भंडारा 23 मई को करौली खालसा होगा आयोजित

रामगढ़ अलवर(अमित भारद्वाज)
मंदिर समिति के सदस्य एडवोकेट मोहित जैन ने बताया कि परम श्रद्धेय बाबा नंद लाल जी महाराज के पावन सानिध्य में परम श्रद्धेय बाबा गिरवर नाथ जी महाराज का वार्षिक भंडारा दिनांक 23 मई 2023 वार मंगलवार को तीर्थ धाम मंदिर बाबा गिरवर नाथ जी महाराज कारोली खालसा रामगढ़ (अलवर) में आयोजित होगा ! इस अवसर पर मंदिर परिसर में प्रात 6:00 बजे आरती, तथा प्रातः 8:00 बजे से भजन कीर्तन प्रारंभ होगा तथा 11:00 बजे से भंडारे का प्रसाद प्रारंभ होगा ! भंडारे में हजारों भक्तजन हरियाणा, पंजाब , राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से आएंगे!






