नगर परिषद में रिश्वत का मामला: एसीबी ने 3 दिन रिमांड पर लेने के बाद कोर्ट में पेश किया, तीनों आरोपी भेजे जेल
अलवर (राजस्थान/दीक्षित कुमार) अलवर नगर परिषद के पार्षद नरेंद्र मीणा, ठेकेदार संजीव भार्गव व दिनेश गुप्ता को रिश्वत के मामले में सोमवार सुबह सवा 10 बजे कोर्ट में पेश किया किया। कोर्ट ने तीनों को 15 दिन के लिए जेल भेज दिया। अब इस मामले की जांच एसीबी के जांच अधिकारी करेंगे। एसीबी के अधिकारियों के अनुसार तीनों को 3 दिन रिमांड पर लिया गया था। उसके आधार कोर्ट में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। अब कोर्ट से तीनों को जेल भेजा गया है। आगे की जांच नए जांच अधिकारी करेंगे। पार्षद व ठेकेदारों की फोन पर आपस में किन अधिकारियों से बातचीत होती रही। उनकी बातचीत के आधार पर आगे की जांच लेगी। फिलहाल एसीबी ने जांच कर तीनों को कोर्ट में पेश किया है।नगर परिषद के जरिए अलवर शहर में 15 करोड़ रुपए के विकास के कार्य कराए जाने थे। जिनके टेंडर हुए। वर्कऑर्डर जारी करने से पहले ठेकेदारों से ढाई पर्सेंट कमिशन के तौर पर रिश्वत राशि एकत्रित की गई। यह रिश्वत दिनेश गुप्ता व संजीव भार्गव के जरिए पार्षद नरेंद्र मीणा तक पहुंची। नरेंद्र मीणा बराबर नगर परिषद आयुक्त व सभापति के संपर्क में भी बताए गए हैं। लेकिन इस बारे में अब तक एसीबी के जाँच अधिकारी ने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी