तखतगढ़ थाना परिसर में आयोजित हुई सीएलजी सदस्य की बैठक
तखतगढ (पाली ,राजस्थान/बरकत खा) तखतगढ़ थाना परिसर में थानाधिकारी मोतीराम सारण की अध्यक्षता में महिला सखी सुरक्षा एवं सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में थाना प्रभारी ने बढ़ते साइबर क्राइम ठगी एवं फ्रॉड कॉल से हों रहीं ठगी पर अंकुश लगाने के लिए उपस्थित सभी महिला एवं सीएलजी सदस्यों को विस्तार रूप से जानकारी दी। मैंने कहा की पीड़ित महिला कभी भी थाने आने से हिचकाती है । उन्होंने महिला सखी एव पुलिस के बीच समन्वयक बनाने हुए कहा की किसी भी पीड़ित महिलाओं को घरों में छोटी मोटी बात को लेकर आपस में समझाइश का प्रयास करना होगा। ओर परिवार में छोटे बच्चे को मोबाइल को हाथ में नहीं दे कियू की मोबाइल में फ्रॉड मैसेज का लिंग आंतें है उन पर बच्चे क्लिप कर देते हैं । उन्होंने साइबर ठगी को लेकर कहां की आपके पास कभी भी फ्रॉड कॉल भी आते हैं मोबाइल डीपी पर आपका फोटो लगाकर भी आप से ठगी का शिकार करते हैं। ऐसे मैसेज से तुरंत 1930 पर काल कर तुरंत पुलिस को सूचना दे ताकि आप ठगी के शिकार ना हो । उन्होंने यह भी कहा कि अपने घरों में कोई भी बाईक व फोर व्हीलर कोई भी अपने दोस्त व करीब रिश्तेदार मांगे तों उस व्यक्ति को अपने गाड़ी किराया देख कर भेज दी या मना कर दे और अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस करवा दे बिना इंश्योरेंस गाड़ी ना चलाएं । नहीं तों कभी दुर्घटना होने पर आप को जेल हो सकती हैं और खेत खलियान भी बेचना भी ना पड़े
कभी भी औरतें कट्टा हो कर बैठती है पर गलियों में कंबल या चादर सामान बेचने वाले व्यक्तियों से दुर रहें और उनसे किसी भी प्रकार की खरीदारी नहीं करें और नए घर के भेद बताए ना ही अपने घर में कौन है या नहीं है उनकी भी जानकारी उसको ना दें। बैठक में तखतगढ़ में एमडी नशीली गोली बिकने की बात पर थानाधिकारी में कहां कभी भी ऐसी कोई सूचना हो तो तुरंत पुलिस को दें ताकि उस पर हम कार्रवाई कर सके। थाना अधिकारी ने बताया कि नकली घी होने के संदेश पर जब्त किए गए घी के डिब्बों का जांच के लिए भेजा गया सैंपल नकली घी पाया गया। वही सर्दी के दिनों में संबंधित व्यक्तियों के घूमने की सूचना पर पुलिस को सूचना दें कि ताकि उनकी प्रतिनिधियों को रोका जा सके। बैठक में व्यापार एवं उद्योग मंडल के अध्यक्ष विनोद सोलंकी, राम सिंह , जबर सिंह , बरकत सिलावट, तगाराम हिरागर, एवं पुलिस थाना कांस्टेबल कुंदन सिंह , सांवलाराम, निकु सिंह , अन्य गण मौजूद रहे