सीएमएचओ ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोडी का निरक्षण: पौधारोपण कर संरक्षण का लिया जिम्मा

Jul 6, 2023 - 19:07
 0
सीएमएचओ ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोडी का निरक्षण: पौधारोपण कर संरक्षण का लिया जिम्मा

उदयपुर। (राजस्थान/मुकेश मेनारिया) जिले के वल्लभनगर ब्लॉक अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोड़ी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर लाल बामणिया ने  गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरक्षण किया। वहीं स्टाफ का आवश्यक दिशा निर्देश दिए इसी दौरान  नवनिर्मित बगीचे में पौधारोपण कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कर संरक्षण का जिम्मा लिया। डॉ. बामणिया ने कहा है वृक्ष ही हमें ऑक्‍सीजन देते हैं अतएव अधिक से अधिक संख्‍या में पौधारोपण-संरक्षण किया जाये। इससे न केवल आस-पास हरियाली देखकर मन प्रफुल्लित होगा फेंफड़ों में भी शुद्ध वायु का संचार होने से सेहत भी दुरूस्‍त बनी रहती है। प्राकृतिक  जलस्‍त्रोंतो एवं परिवेश के आस-पास साफ-सफाई रखने से जलजनित बीमारियां विशेषकर उल्‍टी-दस्‍त, पेट में संक्रमण एवं मच्‍छरजनित बीमारियों से बचाव होता है। पर्यावरण की सुरक्षा आम आदमी के जीवन से जुड़ा विषय है। पर्यावरण का संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। वहीं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सीएचसी मोड़ी डॉ कमल सिंह ने बताया कि चिकित्सालय प्रांगण स्थित नवनिर्मित पार्क में 100 से अधिक पौधे लगाए गए हैं व और भी औषधीय पौधे लगाएं जा रहे है। और उनका संरक्षण किया जाएगा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण - वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर लाल बामणिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया उन्होंने चिकित्सालय के ओपीडी, साफ सफाई, लेबर रूम, दवाइयों की उपलब्धता,वार्ड सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। यहां भर्ती मरीजों से मुलाकात कर यहां मिल रही सुविधाओं व सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने राज्य  सरकार की महत्वकांक्षी योजना  मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी अधिक से अधिक मरीजों व उनके परिजनों तक पहुंचाई जाए। सीएमएचओ ने यहां के स्टाफ की उपस्थिति के बारे में भी जाना।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में समझाया - सीएमएचओ ने आशा सहयोगिनी को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में समझाया और बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी अधिक से अधिक मरीजों व उनके परिजनों तक पहुंचाई जाए।

भामाशाह ने भेंट किया वाटर कूलर - वही चिकित्सालय भामाशाह कांग्रेस ब्लॉक सचिव सुभाष चंद्र जांगिड़ द्वारा सीएससी मोडी में 60 लीटर का वाटर कूलर भेंट गया गया। वहीं सुभाष चंद्र ने बताया कि पीएचसी से सीएचसी क्रमोन्नत होने पर विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत का आभार व्यक्त किया।

यह रहे उपस्थित - पौधारोपण कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर रागिनी अग्रवाल,खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वल्लभनगर डॉ कुलदीप लोहार, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सीएचसी मोड़ी, डॉ कमल सिंह, डॉ आशीष, हेल्थ सुपरवाइजर नेमी चंद मीणा, विधायक प्रतिनिधि सुभाष चंद्र जांगिड़,  ग्राम पंचायत मोड़ी सरपंच भेरू लाल कीर सहित मोहन द्विवेदी, राम शंकर जोशी, राधा मोहन शर्मा, गणपत, रतनलाल उपस्थिति रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है