मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे उदयपुर बोले जनता हमसे है खुश, फिर से आएगी हमारी सरकार

गहलोत ने जनजाति नृत्य दल के साथ ढोल बजाकर गैर खेली

Aug 10, 2022 - 13:28
 0
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे उदयपुर बोले जनता हमसे है खुश, फिर से आएगी हमारी सरकार

उदयपुर (राजस्थान/ मुकेश मेनारिया) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जनता हमने खुश है, हमारी सरकार फिर आएगी। इसके बाद हम फिर कई ऐसी योजनाएं लाएंगे जो जनहितकारी हो। मंगलवार अपराह्न करीब पौने चार बजे मुख्यमंत्री रेलवे ट्रेनिंग सेन्टर हेलीपेड पर पहुंचे। उन्होंने यहां जनजाति नृत्य दल के साथ ढोल बजाकर गैर खेली व उनसे मुलाकात की। वह जनजाति संस्कृति व वेशभूषा की झलक देखकर खुश हुए। इसके बाद वह सर्किट हाउस पहुंचे। यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के अवकाश की शुरुआत उन्होंने की थी, इसका लाभ समुदाय को मिल रहा है, लोग अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए आज के दिन चिंतन मनने करते हैं। सीएम ने केन्द्र सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि इआरसी यानी पूर्वी राजस्थान नजर परियोजना को लेकर केन्द्र पैसा नहीं दे रहा है, ऐसे में 13 जिले प्यासे बैठे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्य ठप करती है कांग्रेस इसे पूरा करती है। रिफाइनरी का काम भी भाजपा ने रोक दिया, इससे उसकी कीमत 40 हजार करोड़ की यो जना दाम बढ़ते बढ़ते 70 हजार करोड़ की हो गई है। उन्होंने मानगढ़ धाम को लेकर कहा कि सरकार ने यहां स्मारक बनवाया तो लोग इसे जानने लगे हैं। कुछ दिन पूर्व उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर उन्होंने कहा कि हम संकल्प लेते हैं कि उन्हें कड़ी सजा मिले। मृतक कन्हैयालाल के दोनो बच्चे सरकारी नौकरी मिलने पर सीएम से मिलकर आभार जताने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल भड़काने के काम करती है। कांग्रेस महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़ी रैली निकाल रही है। इससे पूर्व सीएम सुबह साढे़ दस बजे जयपुर से विशेष विमान से उदयपुर डबोक एयरपोर्ट पहुंचे, इसके बाद वह हेलीकोप्टर से बागीदौरा में अनास पुल निर्माण कार्य के शिलान्यास के लिए साग डूंगरी पहुंचे थे। वहां से उन्होंने आनन्दपुरी के मानगढ़ धाम पहुंचकर विश्व आदिवासी दिवस समारोह में हिस्सा लेकर विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया। शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलेात भींडर पहुंचे, यहां उन्होंने कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है