निम्बली माण्डा में वार्षिकोत्सव में बिखरे राजस्थानी संस्कृति के रंग: भामाशाहों का हुआ सम्मान

Jan 24, 2023 - 01:48
 0
निम्बली माण्डा में वार्षिकोत्सव में बिखरे राजस्थानी संस्कृति के रंग: भामाशाहों का हुआ सम्मान

मारवाड़ जंक्शन (पाली, राजस्थान/ मुकेश वैष्णव गोपावास) मारवाड़ जंक्शन उपखंड क्षेत्र कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निम्बली माण्डा में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निम्बली माण्डा सरपंच सम्पत कंवर ने कार्यक्रम का दीप प्रज्जल्वित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सरपंच सम्पत कंवर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज और गांव को नई दिशा प्रदान कर सकती है , गांव की बालिकाओं को अधिक से अधिक शिक्षा से जोड़ने पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे इस गांव के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नही आने देंगे। उन्होंने युवाओं को आगे आकर सेवा भाव से कार्य करने पर जोर दिया और कहा की मारवाड जंक्शन मे इस गांव का पहला स्टेडियम जो सभी सुविधाएओ से युक्त है जो हमारे निम्बली गांव मे बन कर तैयार हुआ तो आप सभी को इस सुविधा का लाभ लेना चाहिए । जो भी सहायता चाहिए उसके लिए पंचायत परिवार सदैव आपके लिए तत्पर तैयार है साथ ही उन्होंने विधार्थियो से कहा कि आप मन लगा कर मेहनत करे तो दुनिया की कोई ताकत आपको सफल होने से कोई नही रोक सकती है। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपसरपंच चुन्नीलाल चौधरी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। समारोह में प्रधानाचार्य पारसमल मेघवाल ने आये हुए अतिथियों का अभिनन्दन करते हुए विद्यालय विकास की ओर भामाशाहों को प्रेरित किया।सत्र 2021-22 में कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता  में यशपाल सिंह भाग लेकर जिला स्तर में प्रथम आने पर स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। मंच संचालन घनश्याम मालवीय ने किया। समारोह में शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष गोविंद नारायण सिंह, हनुमान सिंह कुम्पावत, गजेंद्र सिंह, खुमान सिंह, ताजदान, ओमप्रकाश, प्रकाश कुमार, सुमेर सिंह कुम्पावत, नरेन्द्र कुमार, चुन्नीलाल, दयालसिंह, छैलसिंह, अजय कुमार, अशोक कुमार, संपत राज, पुखराज सहित गांव के कई नागरिकजन उपस्थित रहे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है