राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ कटिबद्ध - गौतम

May 22, 2023 - 19:12
 0
राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ कटिबद्ध - गौतम

गुढागौड़जी ( झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव / चोथमल शर्मा)  विधानसभा क्षेत्र के गुढ़ा गोरजी कस्बे में अभिनंदन मैरिज गार्डन में बहुजन समाज पार्टी युवा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद एवं बसपा के केंद्रीय कोऑर्डिनेटर राम  गौतम ने कहा युवा कार्यकर्ताओं केबल पर राजस्थान में 2023 में बहुजन समाज पार्टी मुख्य भूमिका निभाते हुए सरकार बनाएगी पार्टी अपनी रीति और नीति के अनुसार अत्याचार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती की तर्ज पर गुंडाराज खत्म कर सुशासन शांति व्यवस्था कायम करने का काम करेंगे कांग्रेस बीजेपी सरकारों से दलित आदिवासी वर्ग पर अत्याचार बहुत हुए हैं। बाहुबलीयों ने दलित आदिवासियों की जमीन हड़पकर अवैध कब्जे किए हैं उनके खिलाफ बीएसपी सबसे पहले कठोर कदम उठाएगी राम जी गौतम ने कहा राजस्थान मे बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के बल पर राजस्थान प्रदेश में बाबा साहब डॉ अंबेडकर की विचारधारा पर कार्य करते हुए कार्यकर्ताओं को कैडर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बहुजन समाज पार्टी मजबूती के साथ राजस्थान में अच्छे और सच्चे ईमानदार प्रत्याशी को मैदान में उतारकर चुनाव लड़ाएगी। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की सहमति से टिकटों का वितरण होगा। बहुजन समाज पार्टी से दगा करने वाले दोकले नेताओं को किसी भी सूरत में टिकट तो कोसों दूर की बात नीला झंडा व हाथी के निशान को छूने तक नहीं दिया जाएगा ।
प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा बीएसपी बैलेंस ऑफ़ पावर बनकर राजस्थान में सत्ता पर काबिज होगी। प्रदेश प्रभारी प्रेम बारूपाल ने कहा कि राजस्थान में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूत करते हुए कमेटिया गठित करेंगे और संगठनात्मक मजबूती के बल पर बसपा नए कलेवर में ताकत के साथ मिशन 2023 को जीतेंगे। युवा कार्यकर्ता सम्मेलन को प्रदेश सचिव सज्जन आल चूड़ी जॉन प्रभारी बलवीरसिंह काला, जिला प्रभारी दारासिंह कलवा, मक्खन लाल सैनी, जिला अध्यक्ष सुभाष चंद मांरिगसर, खेतड़ी बसपा नेता मनोज घुमरिया, पूर्व विधायक पूर्णमल सैनी, जिला महासचिव संजय शास्त्री, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष सविता शर्मा, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह चारावास, विधानसभा अध्यक्ष सुभाष चंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष दलीप कांटीवाल ने संबोधित किया। इस मौके पर मदन लाल मेघवाल रामकरण नरनोलिया, एडवोकेट हंसराज कबीर, एडवोकेट सीताराम सेवदा श्रवण कुमार मेहरडा, बलबीर छापोला, रामावतार मोखरिया, रामस्वरूप गोठड़ा प्रेम नारायण राठी, बलराम मीणा, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................