विद्यालय में जल मंदिर का निर्माण सबसे पुण्य का काम- राणावत

May 15, 2023 - 20:17
 0
विद्यालय में जल मंदिर का निर्माण सबसे पुण्य का काम- राणावत

सादड़ी,पाली (बरकत खां )
सादड़ी:- विद्यालय में जल मंदिर का निर्माण सबसे पुण्य का काम है। चंपावत परिवार मालारी द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय भागी बावड़ी में निर्मित जल मंदिर विद्यार्थियों के साथ राहगीरों की प्यास तृप्त करेगा। उक्त उद्गार पूर्व ऊर्जा राज्यमंत्री व विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने स्थानीय भागी बावड़ी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मंगल तेजस्वी जल मंदिर के लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किए। राणावत ने कहा कि विद्यालय व विद्यार्थी हितैषी खेल प्रेमी शिक्षक स्वर्गीय तेजपाल सिंह चंपावत का जीवन हमें विद्यालय व विद्यार्थियों के हित में काम की प्रेरणा देता है। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर शिक्षा को बढ़ावा देना है। राणावत ने स्थानीय नागरिकों की मांग पर नगरपालिका से विद्यालय की चारदीवारी बनाने,ब्लाक लगाने व विधायक कोष से एक कक्षा कक्ष बनाने की घोषणा की।तथा आंगनवाड़ी केंद्र खुलवाने के लिए प्रयास करने की घोषणा की जिसका तालियों की करतल ध्वनि से स्वागत किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सिरोही व शक्ति उपासक ओटाराम देवासी मुण्डारा ने स्वर्गीय तेजपाल सिंह की व्यवहार कुशलता व कर्तव्य निष्ठा को सराहते हुए चंपावत परिवार की भूरि भूरि प्रशंसा की कि उनकी यादगार में आधुनिक सुविधाओं युक्त जल मंदिर का निर्माण कर विद्यालय को भेंट किया इस के लिए पुरा विधालय परिवार आपका आभारी है।इस अवसर पर बाली के मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी परबत सिंह राठौड़ ने स्वर्गीय तेजपाल सिंह की सेवाओं को सराहते हुए शिक्षा विभाग की ओर से भामाशाह चंपावत परिवार को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर शहरी संकुल अधिकारी विजय सिंह माली,छगनलाल भाटी, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी धनेश पुरोहित शिक्षक हेमंत गर्ग ने भी विचार व्यक्त किए।

राजस्थान दर्शन न्युज के पत्रकार हितेश देवडा ने अपने विधार्थी काल मे स्वर्गीय तेजमाल सिह चम्पावत का विधार्थियो के साथ उनके व्यवहार को अपने शब्दो के माध्यम से व्यक्त किये।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका उपाध्यक्ष हीराराम जाट ने की। पुष्पेन्द्र सिंह राणावत, ओटाराम देवासी समेत अतिथियों के पहुंचने पर सर्वप्रथम शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली,संस्था प्रधान रविन्द्र कुमार चौधरी,भामाशाह परिवार के दुर्गा सिंह चंपावत,वालाराम देवासी, हितेश देवड़ा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया। सरस्वती पूजन व स्वर्गीय तेजपाल सिंह मालारी की तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद राणावत,देवासी,माली ने भामाशाह परिवार के सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में मंगल तेजस्वी जल मंदिर का लोकार्पण विधिविधान पूर्वक किया गया। तत्पश्चातपूर्व ऊर्जा राज्यमंत्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी परबत सिंह राठौड़ व शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली द्वारा भामाशाह परिवार के दुर्गा सिंह चम्पावत,नरेंद्र सिंह चम्पावत,कुलदीप सिंह चम्पावत,भैरू सिंह चम्पावत,गोपाल सिंह चम्पावत,हरदयाल सिंह चम्पावत,भगवान सिंह चम्पावत,अशोक सिंह चम्पावत,ईश्वर सिंह चम्पावत मालारी,स्वर्गीय तेजपाल सिंह की धर्मपत्नी राजेश्वरी कंवर चंपावत परिवार के पवन कंवर,कृष्णा कंवर, कविता कंवर तथा जल मंदिर के मिस्त्री शंकर लाल सुथार का अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर इस शुभ कार्य की प्रेरक शिक्षिका सुशीला सोनी व दिलीप सोनी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष का भी अभिनंदन किया गया। संस्था प्रधान रविन्द्र कुमार चौधरी ने आभार व्यक्त किया गया।मंच संचालन कन्हैयालाल ने किया।उल्लेखनीय है कि विद्यालय व विद्यार्थी हितैषी स्वर्गीय तेजपाल सिंह चंपावत देवीचंद मया चंद बोरलाई वाला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक रहे। पिछले वर्ष ही उनकी असामयिक मृत्यु हो गई।उनकी पावन स्मृति में उनकी धर्मपत्नी राजेश्वरी कंवर ने जो स्वयं भी शिक्षक हैं ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय भागी बावड़ी में मंगल तेजस्वी जल मंदिर बना कर विद्यालय को समर्पित कर अन्य के लिए भी अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।


यह रहे उपस्थित -- कसनाराम माली, गोपाल सिंह राजपुरोहित,चंद्रदीप सिंह, प्रकाश परमार, प्रकाश शिशोदिया,ओम प्रकाश शर्मा, वीरेंद्र सिंह ,हिम्मतराम देवासी, तोलाराम देवासी,हितेश देवड़ा,पकाराम देवासी,मोहन नाथ,खुमनाथ,लादुनाथ,विक्रम देवड़ा,गोपाल देवडा,अमृत देवड़ा,
समेत कई प्रबुद्धजन, नागरिक, मातृशक्ति व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................