शहजाद खा वेलीम का नर्सिंग आफिसर में चयन होने पर किया फूल मालाओ से स्वागत
तखतगढ़ (बरकत खान) चाणौद शहजाद खान वेलीम का नर्सिंग आफिसर में चयन होने पर परिवार के सदस्यों दोस्त व मित्रों रिश्तेदारों व ग्राम वासियों व गणमान्य लोगों ने फूल मालाओ व मिठाई मुंह मिठा कर स्वागत किया व व्हाट्सएप व इंस्टाग्राम ढेर सारी बधाई उज्जवल भविष्य की कामना की । बधाई देने वालों में उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार , सुमेरपुर थाना प्रभारी व तखतगढ़ थाना प्रभारी भगाराम मीना, हाजी सरदार खां वेलीम बशीरन बानों, सलमा बानों, शरीफ़ खां, खुर्शीद खां, दिलदार खां, फिरोज खां, इमरान खा, अमजद खां, आयशा बानो, खुर्शीद अहमद, खुशी, खुशनुमा रोजी, रूबीना वेलिम, आलिया वेलिम, सूफियान, साहिल खां, साजिद खान, हमीद, मुराद, शरीफ़ परिहार, चांद खां,बसीर खां, सरदार खां, मुराद खा, मांगू खा, रमजान खां, इकबाल खां, बीसीएमओ गोविंद सिंह चुंडावत , भोलाराम गुर्जर, डाक्टर मोहन चौधरी, डाक्टर देवकरण, डाक्टर पवन चौधरी, डा वेदांत, डा चिराग़, कांस्टेबल गणपत सिंह, जामा मस्जिद के पेश इमाम नसीम अख्तर साहब, गुरू लालाराम चौधरी, तरुण सोमपुरा, चेलाराम, रतनलाल, अन्य गण मौजूद रहे,