महंगाई राहत शिविर में उमड़ा जनसैलाब
कठूमर ( अशोक भारद्वाज):- ग्राम पंचायत भवन परिसर कठूमर में सोमवार को महंगाई राहत शिविर का हुआ आयोजन। उल्लेखनीय है की महंगाई राहत शिविरों का शुभारंभ 24 अप्रैल से 30 जून तक आयोजन होगा। राजस्थान सरकार के द्वारा शिविर के माध्यम से 10 योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। लाभार्थियों का हुजूम सुबह से ही उमड़ पड़ा और भीषण गर्मी में भी उत्साह कम नहीं पड़ा। देर शाम तक लाभार्थी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए डटे रहे।
ग्राम पंचायत कठूमर में महंगाई राहत शिविर का उद्घाटन विधायक बाबूलाल बैरवा, उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर, विकास अधिकारी यशवंत शर्मा ने फीता काटकर किया। विधायक बाबूलाल बैरवा ने राजस्थान सरकार द्वारा जारी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को अवगत कराया। कैंप के शुरू होने से पूर्व ही सैकड़ों की संख्या में लाभार्थियों का हुजूम लग गया। शिविर में देर शाम तक पंजीकरण चलता रहा । कैंप के शुरुआत में सफल रजिस्ट्रेशन होने वाले लाभार्थियों को किट,गारंटी कार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिक्षा अधिकारी उमेश जैन, वीरू बैरवा,योगेश टांक,योगेश सैनी,महेश शर्मा,ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी वर्षा मीणा, मनोज भारद्वाज रिमांशु शर्मा,पवन शर्मा ,सहित समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी एवं लाभार्थी मौजूद रहे।