झूलते विद्युत तारों से बड़े हादसे की आशंका
तखतगढ़,पाली(बरकत खां)
तखतगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 12 जगह-जगह बिजली के तारों के झूलने से हादसे की संभावना रहती है। कई जगहों पर विद्युत तार रोड को क्रॉस करते हुए झूल रहे है। इसको लेकर वार्ड वासियों द्वारा कई बार विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया है,लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के चलते इन तारों को अब तक सही नहीं करवाया गया है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। तारों के झूलने से कई बार तारों के वाहनों से छू जाने से तार टूट जाते है। ऐसे में तारों में करंट प्रवाह चालू रहने से बड़ा हादसा होने की संभावना रहती है। वहीं शॉर्ट सर्किट होने से घंटों बिजली बंद रहती है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
भारी वाहनों को निकालने के लिए बंद करते है बिजली
हबास खा ने बताया कि यहां से दिनभर में वाहन गुजरते समय कई बार वाहन तारों को छू जाते है। इसमें कई बार शॉर्ट सर्किट होता है , उसी गली मे दो साल पोल तों लगा दिया है फर उस पर लाइट के तार जोड़ने भुल गए हैं अधिक जानकारी, इस पोल व जुलते तारों की समस्या को लेकर उपखंड अधिकारी हरि सिंह देवल को भी अवगत करवाया है लेकिन आज दिन इस समस्या हल नहीं हुआ है