पूर्व यूआईटी चेयरमैन देवी सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
बानसूर (अलवर, राजस्थान/सोनू) अलवर जिले के पूर्व यूआईटी चेयरमैन देवी सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कोटपूतली को जिला बनाने की मांग की है। पूर्व यूआईटी चेयरमैन देवी सिंह शेखावत ने बताया कि कोटपूतली जिला बनने से कोटपूतली, बानसूर, बहरोड में अपराधिक घटनाओं पर लगाम लग सकेगी तथा पीड़ित व्यक्ति नजदीकी कोटपूतली जिले पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। शेखावत ने बताया कि बानसूर से अलवर की दूरी करीब 55 किलोमीटर पड़ती है तथा लोगों के आने-जाने में भी काफी परेशानी होती है इसके चलते कोटपूतली जिला बनने के साथ ही लोगों के आवागमन में भी सुविधा रहेगी तथा पुलिस प्रशासन अपराधियों पर लगाम लगा सकेगी। वही पूर्व यूआईटी चेयरमैन देवी सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री को बानसूर क्षेत्र में आए दिन हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर भी कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने की और बानसूर थाने पर नफरी बढ़ाने के लिए भी मुख्यमंत्री से मांग की है। शेखावत नहीं है अभी बताएगी कोटपूतली जिला बनाने की मांग पिछले लंबे समय से चली आ रही है तथा कोटपूतली सारे मापदंडों को पूरा करता है इसको लेकर सभी राजनीतिक दल कोटपूतली जिला बनाने को लेकर अपनी सहमति मुख्यमंत्री के समक्ष रख चुके हैं। इसलिए आगामी बजट में कोटपूतली को जिला बनाया जाए जिससे कि बानसूर वासियों को इसका लाभ मिल सकेगा।