दो कारों में भिंडत बीसीआर के पूर्व चेयरमैन संजय शर्मा समेत चार की मौत

Aug 9, 2022 - 18:49
 0
दो कारों में भिंडत बीसीआर के पूर्व चेयरमैन संजय शर्मा समेत चार की मौत

श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर, राजस्थान) श्रीडूंगरगढ़ तहसील के बिग्गा गांव के पास दो कारों में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कारों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन जनों ने पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ दिया। मृतकों में रानी बाग बयाना निवासी राजस्थान बार काउंसलिंग जयपुर बीसीआर की पूर्व चेयरमैन अधिवक्ता संजय शर्मा व उनका कार चालक रमेश भी शामिल है ।शर्मा की पत्नी शालिनी शर्मा की हालत गंभीर बनी हुई है ।अधिवक्ता संजय शर्मा की मौत की खबर मिलने के साथ हाई कोर्ट बार एसोसिएशन,द बार एसोसिएशन जयपुर ,बार एसोसिएशन सांगानेर सहित अन्य बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्य  स्थगित रखने का निर्णय लिया है ।

हादसे में शर्मा के अलावा झुन्झुनू निवासी विनोद ,सीकर निवासी सुलोचना की मौत हुई है। राजस्थान बार काउंसलिंग के पूर्व चेयरमैन संजय शर्मा अपनी पत्नी शालिनी शर्मा के साथ जयपुर से बीकानेर जा रहे थे। कार को उनका ड्राइवर रमेश चला रहा था ।वही दूसरी कार में बीकानेर से सुलोचना जाट व उनका चालक विनोद सीकर जा रहे थे। हादसे में संजय शर्मा व उनके कार चालक रमेश की मौके पर मौत हो गई। जबकि शेष सभी लोग घायल हो गए। जिन्हें श्री डूंगरगढ़  सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने संजय शर्मा सुलोचना व विनोद को मृत घोषित कर दिया। शालिनी शर्मा की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।

 वर्ष 2004 से बार काउंसिल सदस्य: -अधिवक्ता संजय शर्मा राजस्थान बार काउंसलिंग के वर्ष2004 से लगातार सदस्य रहे।  इस दौरान काउंसिल  के एक बार अध्यक्ष और  एक बार उपाध्यक्ष भी रहे ।उनके अध्यक्षीय काल में अधिवक्ताओं की मांगों को लेकर वर्ष 2013 में लम्बा आंदोलन चला।जो मुख्यमंत्री स्तर पर वार्ता के बाद समाप्त हुआ। इसके बाद अधिवक्ताओं को आवास सुविधा के लिए राज्य सरकार ने नीति बनाई , जिला उपभोक्ता संरक्षण मंचो में अधिवक्ताओं को भी अध्यक्ष बनाने की शुरुआत हुई। अधिवक्ता कल्याण कोष में राज्य सरकार से 10 करोड़ रुपए दिलाए।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है