तेयुप द्वारा आयोजित हुआ निःशुल्क दंत चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर

Jun 28, 2022 - 02:52
 0
तेयुप द्वारा आयोजित हुआ निःशुल्क दंत चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर

भीलवाड़ा / बृजेश शर्मा :-  27 जून तेरापंथ युवक परिषद संस्था द्वारा स्थानीय आर सी व्यास कॉलोनी स्तिथ आचार्य श्री तुलसी डाइग्नोस्टिक सेंटर एवं पेसिफिक डेंटल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क दंत चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर का सफल आयोजन किया गया । 
तेयुप मंत्री राजेश कर्णावट ने बताया कि स्वर्गीय सुख लाल सिरोहिया की पुण्य स्मृति में निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 232 रोगियों की चिकित्सा जांच एव परामर्श किया गया ।
तेयुप अध्यक्ष कमलेश सिरोहिया ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र से हुई । दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि सांसद सुभाष बहेड़िया, शिविर प्रायोजक कमला देवी, लादू लाल, लक्ष्मी लाल, कमलेश, दर्शन सिरोहिया, प्रभारी अमित महता, अशोक बुरड़, सहयोगी विनीत रांका, संदीप दुगड़, राष्ट्रीय कमिटी सदस्य गौतम दुग्गड़, निवर्तमान अध्यक्ष संदीप चोरडिया, अध्यक्ष कमलेश सिरोहिया, मंत्री राजू कर्णावट, उपाध्यक्ष प्रदीप आंचलिया, सुमित नाहर, कोषाध्यक्ष सुरेश चोरडिया, सह मंत्री आनंद राज सिंघवी, संगठन मंत्री दिनेश रांका ने कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की ।
एटीडीसी प्रभारी अमित महता ने बताया कि तेयुप द्वारा आयोजित इस निःशुल्क शिविर में पेसिफिक डेंटल कॉलेज एव रिसर्च सेंटर के प्रतिष्ठित डॉक्टर्स की विशेष टीम उपलब्ध थी साथ ही एटीडीसी की डॉक्टर सोनाली चौधरी, एव पेसिफिक कॉलेज उदयपुर की डॉक्टर साक्षी आसधीर (एम एस) ने अपनी 20 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम के साथ 232 रोगियों की निःशुल्क चिकित्सा जांच एव परामर्श दिया गया । शिविर में रोगियों को ब्लड शुगर जांच एव दवाएं भी निःशुल्क वितरित की गयी ।
विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने शिविर में पहुच कर डॉक्टरों की सेवाओं की सराहना की एव तेरापंथ युवक परिषद के द्वारा मानव सेवा के उपक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की एव आश्वासन दिया कि भविष्य में भी संस्था को सहायता की जरूरत पड़ने पर मदद की जाएगी ।
कार्यक्रम के समापन पर तेरापंथी सभा अध्यक्ष जसराज चोरड़िया ने शिविर में सेवाएं देने वाले डॉक्टर्स एव उनकी पूरी टीम को उपरने एव मोमेंटो से सम्मानित किया । 
शिविर के सफल आयोजन में  
एटीडीसी सलाहकार अरुण गेलड़ा, राहुल बाफना, राकेश कांठेड़, तेजु बोहरा, अनुराग नैनावटी, सुनील बाबेल, चंद्र प्रकाश सिंघवी, प्रतीक सामसुखा, जम्बू कोठारी, विकास खाब्या, नीलेश चिपड, कुलदीप मारू, सुनील बनवट, चंद्र प्रकाश बाबेल, किरण बाफना, सपना बाबेल, एव पूजा नाहर सहित कई कार्यकर्ताओ का सराहनीय योगदान रहा ।
तेयुप मंत्री राजेश कर्णावट ने सभी का आभार ज्ञापित किया ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................