फ्यूल सरचार्ज के नाम पर सरकार चूस रही उपभोक्ताओ का खून: अघोषित बिजली कटौती से आमजन त्रस्त

बिजली की दरें बढ़ाकर आम जनता के साथ छलावा

Jun 17, 2023 - 16:54
Jun 17, 2023 - 17:17
 0
फ्यूल सरचार्ज के नाम पर सरकार चूस रही उपभोक्ताओ का खून: अघोषित बिजली कटौती से आमजन त्रस्त

भिवाड़ी (अलवर, राजस्थान/ मुकेश कुमार) राजस्थान गहलोत सरकार जनता को बेवकूफ बना रही है और 100 यूनिट फ्री बिजली का हवाला देकर लोगो को पागल बनाया जा रहा है इस विरोध में बिजली कटौती और इस विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया 
भाजपा मण्डल अध्यक्ष पवन सिंह चौहान ने बताया कि राज्य सरकार जनता पर मनमाने तरीके से बाेझ डाल रही है, जिससे आमजन परेशान है, राज्य सरकार ने चुनावी घोषणा-पत्र में वादा किया था कि 5 साल तक बिजली की दरों में वृद्धि नहीं की जाएगी, किंतु अब तक 6 बार बिजली दरों में बढ़ोतरी की गई, जाे जनता के साथ कुठाराघात है। बिजली पर फ्यूल सरचार्ज वसूला जा रहा है, जिससे जनता को अधिक बिल चुकाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अप्रैल में 45 पैसे प्रति यूनिट और मई में 52 पैसे प्रति यूनिट की दर से जनता को फ्यूल सरचार्ज देना बहुत ज्यादा है। सरकार द्वारा पिछले 3 साल से पहले से ही फ्यूल सरचार्ज वसूला जा रहा है और अब इसमें भी दरें बढ़ाने से आम जनता के साथ छलावा किया है।

 उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की कोशिश की योजना के तहत किसानों को सोलर पंप दिए जाने थे, जो सरकार ने नहीं दिए हैं। अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। पेयजल व्यवस्था पूरी तरह विद्युत आपूर्ति पर आधारित है। आमजन को पेयजल के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है। साथ ही  बताया कि बजट में 100 यूनिट प्रतिमाह बिजली फ्री देने की घोषणा की गई थी किंतु अभी तक यह व्यवस्था लागू नहीं की गई है
इस दौरान  भाजपा नेता तिजारा विधानसभा क्षेत्र प्रवीण यादव, तिलक करहाणा भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री , बलबीर बाबू जी, दयानंद करहाणा पूर्व पार्षद, शीला चौहान, लक्ष्मी शर्मा, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष ब्रजमोहन तंवर, गोपी गुर्जर भाजपा कार्यकर्ता, महेंद्र तंवर, गजराज तंवर, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भूरा गुर्जर, भीम दायमा, मिंटू पहलवान, भगत दायमा, ऋषि बिधूड़ी पार्षद, प्रवेश जाटव, रमेश शर्मा और सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................