बजट में मार्बल खानों को जीवनदान मिलने पर मकराना में आयोजित हुआ सम्मान समारोह

Feb 25, 2022 - 15:25
 0
बजट में मार्बल खानों को जीवनदान मिलने पर मकराना में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
बजट में मार्बल खानों को जीवनदान मिलने पर मकराना में आयोजित हुआ सम्मान समारोह

मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना शहर के बाईपास रोड स्थित यूनाइटेड मार्बल प्रतिष्ठान पर आज गुरुवार शाम को मकराना खान एवं मजदूर वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में एक सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर नागौर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष एवं मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत मौजूद थे। जबकि समारोह की अध्यक्षता सोसायटी अध्यक्ष दीपक कुमार बंसल ने की। वही समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद मकराना केे उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, मकराना मार्बल रीको एरिया एसोसिएशन केे अध्यक्ष भागूराम आंवला, अंजुमन संस्था के सदर हाजी नवाब अली रान्दड आदि मौजूद थे। इस अवसर पर मकराना खान एवं मजदूर वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों एव सदस्यों ने फूल मालाओं से कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत सहित अतिथियों का भव्य स्वागत किया। समारोह को संबोधित करतेे हुए गैसावत ने कहा कि मकराना सहित आसपास के इलाकों की आजीविका मकराना की मार्बल खानों पर ही निर्भर है। मकराना का मार्बल ग्लोबल हेरीटेज में शामिल है। इस पर एक भंवर मंडरा रहा था, जिसकेे तहत 2025 में मार्बल खानों की ई नीलामी होनी थी। इस नीलामी को रोकने के लिए हम सब ने मिलकर प्रयास किया है और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अवगत करवाया था कि मार्बल खानों की ई नीलामी की अवधि बढ़ाई जाए। जिस पर मुख्यमंत्री नेेे बीते दिन विधानसभा दिए बजट भाषण में नीलामी की अवधि को बढ़ाते 2040 तक कर दिया है, जिससे अब मकराना की खानों को एक बार फिर से जीवनदन मिला है। इसके लिए मकराना के सभी नागरिक मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं। गैसावत ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हर बजट भाषण में हमेशा मकराना को याद रखा है और हर बार एक नई सौगात मकराना की गोद में डाली है। कांग्रेस के राज में क्षेत्र में विकास की गंगा बही है, जो किसी से भी छुपी हुई नही है। इस दौरान अन्य वक्ताओं ने अपनेेे विचार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहांं कि मार्बल खानों की अन्य समस्याओं का भी समाधान होना चाहिए। इस अवसर पर मकराना खान एवं मजदूर वेलफेयर सोसाइटी के सचिव अब्दुल रहमान रांदड़, कांग्रेसी नेता सखावत अली गैसावत, लगनशाह हॉस्पिटल अध्यक्ष अब्दुल अजीज गहलोत, ब्लॉक शहर अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ चौधरी, संगमरमर व्यापार मंडल सचिव मोहम्मद शरीफ, पुलिस उपाधीक्षक रविराज सिंह, मोहम्मद उमर सिसोदिया, एडवोकेट अब्दुल मतीन, दिलीप सिंह चौहान सहित अनेक मार्बल व्यापारी मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है