15 अगस्त तक घोषित वन क्षेत्र से खनन करोबारी नही हटे तो उठाया जाएगा कठोर कदम- बाबा हरिबोल

Aug 8, 2022 - 02:40
 0
15 अगस्त तक घोषित वन क्षेत्र से खनन करोबारी नही हटे तो उठाया जाएगा कठोर कदम- बाबा हरिबोल

पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान) कृष्ण की क्रीडा स्थली को खनन माफियाओ से मुक्त कराने के लिए आत्मदाह करने वाले बाबा विजय दास की मौत के बाद सरकार द्वारा घोषणा पर शीध्रता से अमल नही करने से क्षुब्ध बाबा हरिबोल दास ने 15 अगस्त के बाद कभी कठोर कदम उठाने की चेतावनी देते हुए भेसेडा आश्रम पर कहा कि हम विजय दास संत की सहादत को व्यर्थ नही जाने देगे। सरकार घोषणा के बाद तत्परता से कार्रवाही नही करा रही है। इस को लेकर  गत दिनो घोषित वन  क्षेत्र का दौरा किया गया था। जिसमे मूंगसका, समसलका, कंकानचल, उभाका, डाबक, सावलेर, भुआपुर गढी, आदिबद्री आदि क्षेत्र मे  खनन की लीजो में खनन माफियाओ के उपकरण अभी लगे हुए है। जिन्हे नही हटाया गया है। जिसमे हटाने का धीमी गति से कार्य किया जा रहा है खानो मे अभी भी मशीने पडी हुई है जिन्हे खनन माफिया हटाने का नाटक करने में जुटा हुआ हेै डाबक सावलेर मूंगसका व आदिबद्री मे सोनी की क्रशर मे अभी खनन का समान व मशीने लगी हुई हेै।सरकार के अधिकारियों पर अभी हमें शंका प्रतीत हो  रही है। यदि मानसिकत साफ है तत्काल कार्रवाही होनी चाहिए। यहॉ तक गजट नोटिफिकेशन जारी तक नही किया गया है।सरकार इस मामले को न्यायालय में अटकवाने का इंतजार कर रहीहै।इसलिए हमारा मन क्षुब्ध है साधु के बलिदान को व्यर्थ नही जानेदूगा चाहे मुझे कोई कदम उठाने पडे। ज्ञात रहे की पुलिस ने हरिबोल बाबा की निगरानी बढा दी थी भेसेडा पर्वत पर हरिबोल के सुरक्षा गार्ड  के अलावा डीग के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक निर्देशन मे एक कास्टेलबल के अलावा अन्य पुलिस कमी सिविल वर्दी मे रहकर बाबा पर नजर बनाऐ हुए है।

पहाड़ी से भगवानदास की विशेष रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है