कस्बा स्थित महाराजा सूरजमल जाट धर्मशाला में जाट प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
कठूमर (अलवर, राजस्थान) कठूमर कस्बे के महाराजा सूरजमल जाट धर्मशाला में जाट प्रतिभा सम्मान समारोह जिला प्रमुख बलबीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में किया गया।
कस्बा के लक्ष्मणगढ़ रोड बस स्टैंड के पास स्थित जाट धर्मशाला में रविवार को जाट प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम के आयोजन में कार्यक्रम की अध्यक्षता खेरली कृषि उपज मंडी के पूर्व चेयरमैन व जाट समाज के अध्यक्ष सतीश चौधरी ने की , समाज के कोषाध्यक्ष रमेश चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में 252 छात्र छात्राए प्रतिभा मौजूद रही।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर के हाथों के द्वारा प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र दिए गए। इस मौके पर बलवीर सिंह छिल्लर ने युवाओं से शिक्षा के क्षेत्र में आगे आकर के अपने गांव व समाज के नाम को रोशन करने का आव्हान किया। और कहा की शिक्षा के द्वारा ही व्यक्ति ऊंचाइयों को छू सकता है।
अशिक्षित व्यक्ति समाज में एक कोढ़ की तरह होता है। जो समाज व देश के विकास में हमेशा से बाधा का कार्य करता रहा है। और इस मौके पर कई जाट समाज की प्रतिभाओं जैसे एमबीबीएस, इंजीनियर आदि प्रतिभा का सम्मान भी किया गया। जिनध के द्वारा जाट समाज व अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया गया।
इस मौके पर किसान नेता नेमसिंह फौजदार , अलवर जाट महासभा के जिला से शेरसिंह गंडूरा, सरपंच कल्लूराम,रमेश चौधरी,रणवीर सरपंच, बृजेश सरपंच, गोविंद सिंह ठेकेदार सरपंच, बृजेश नागल रूपा सरपंच,मोहन नेताजी,उदय सिंह, विशंभर सरपंच बसेठ, दयाराम सरपंच साहड़ी, पूर्व उप पप्रधान सुरेश, विजेंद्र चौधरी पूर्व पंचायत समिति सदस्य जोगिंदर पूर्व सरपंच पूर्व प्रधान रमेश चौधरी पूर्व जिला पार्षद विजयपाल चौधरी महेंद्र अध्यापक बड़का, दिगंबर चौधरी, पप्पू चौधरी, देवेंद्र चौधरी, रामजीलाल चौधरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य ओमी पहलवान रेला, सतवीर सहित समाज के सरपंच पूर्व सरपंच पंचायत समिति सदस्य पूर्व पंचायत समिति सदस्य सहित सैकड़ों युवा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: अशोक भारद्वाज