दातागंज में संपूर्ण समाधान दिवस में जिला कलक्टर व एसपी ने सुनी आमजन की समस्याएं

Oct 1, 2022 - 21:54
 0
दातागंज में संपूर्ण समाधान दिवस में जिला कलक्टर व एसपी ने सुनी आमजन की समस्याएं

बदायूँ (उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल/ अभिषेक वर्मा) - आज शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील दातागंज जनपद बदायूँ में जिलाधिकारी बदायूँ दीपा रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ डॉ. ओपी सिंह  द्वारा जनता से संवाद कर जनसमस्याएं सुनी गयी । सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुवह से ही फरियादियों की भीड़ जुटना शुरू हो गई जिनमें से कुछ शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया तथा अन्य विभागों से संबन्धित शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये तथा भूमि विवाद से सम्बंधित मामलों के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से मौके पर जाकर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। वही बिजली बिल ज्यादा आने के सम्बंधित अधिकतम शिकायतें के चलते जिलाधिकारी ने तत्काल समस्या का निस्तारण कर अगवत कराने को कहा, सम्पूर्ण समाधान दिवस में बदायूं जिला अधिकारी दीपा रंजन ने कहां संपूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य शासन की मंशा अनुसार फरियादी लोगों की समस्याओं का समाधान करना है।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में दूर दराज गांव से जनता बड़ी उम्मीद  के साथ अपनी समस्या लेकर आती है। इस लिए उनकी समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता पर करें ,  शिथिलता किसी भी हालत में बर्दाश्त नही की जाएगी साथ ही साथ शासन के मंशा अनुसार अधीनस्थ अधिकारियों को जनता के कार्य को बेहतर तरीके से करने के टिप्स दिए। वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० ओ० पी० सिंह ने उसहैत थाना क्षेत्र का दूसरी बार प्रार्थना पत्र आने पर थाना प्रभारी उसहैत अवधेश सिंगर को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल निस्तारण कर शाम तक अगवत  करवाने को निर्देशित किया। साथ ही थाना प्रभारियों से कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस का उद्देश शासन की मंशा अनुसार फरियादी लोगों की समस्याओं का समाधान करना है संपूर्ण समाधान दिवस में दूरदराज गांव से जनता बड़े उम्मीद के साथ अपनी समस्या लेकर आती हैं इसलिए उनकी समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता पर करे शिथिलता किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी । साथ ही साथ शासन के मंशा अनुसार अधिनस्थ अधिकारियों को जनता के कार्य बेहतर तरीके से करने के टिप्स दिए। थाना क्षेत्र की भूमि संबंधित विवाद प्रकाश में आने पर तत्काल कार्यवाही करें ताकि कोई नया विवाद न हो सके, छोटी घटना से ही बड़ी घटना बनती है इसलिए सजग रहकर अपनी  जिम्मेदारीयों को अच्छे से निर्वाह करें, वही दातागंज उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि की अच्छी कार्यप्रणाली को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा प्रसंशा की गई। समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी बदायूँ  , मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूं तहसीलदार दातागंज सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी थाना प्रभारी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है