शीतलदास आश्रम रैणागिरी धाम में केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने मत्था टेककर आस्था की व्यक्त
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) खैरथल के समीप मुण्डावर तहसील में स्थित प्रमुख आध्यात्मिक केंद्र स्वामी शीतलदास आश्रम रैणागिरी धाम में चल रहे पंचदिवसीय परशुराम जन्मोत्सव के दुसरे दिन के कार्यक्रमो की शुरुआत प्रातः मंत्रोपचार एवं आरती करके की गईं। दुसरे दिन के कार्यक्रम में हवन,यज्ञ, गौसेवा की गई। आज के कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली व उनकी धर्मपत्नी के साथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने भी शिरकत की। मंत्री टीकाराम जूली तथा उनके साथ आए सभी नेताओं ने मंदिर में मत्था टेककर आस्था व्यक्त की, इसके उपरांत आश्रम की सेवा समिति द्वारा मंत्री टीकाराम जूली तथा उनके साथ आए सभी गणमान्य लोगों का स्वागत किया गया। मंत्री टीकाराम जूली ने अपने सम्बोधन में कहा कि परशुराम जन्मोत्सव के तहत होने वाले सेवा कार्यों में सम्मिलित होने का मौका सौभाग्यशाली लोगों को ही मिलता है और आश्रम में होने वाली सेवाओ में यदि उनकी आहूती डलती है तो उनके लिए प्रसन्नता की बात होगी।
उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि रैणागिरी जैसी ऐतिहासिक तपोस्थली पर आने से संतो की कृपा भी मिलती है। आश्रम की सेवा समिति द्वारा गौ चिकित्सालय के लिए ऐम्बुलेंस की सुविधा के लिए मंत्रीजी को एक ज्ञापन भी दिया गया जिस पर मंत्री ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन समिति को दिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि भारतीय संस्कृति सर्वे भवन्तु सुखिन सर्वे संतु निरामया की है जो कि इस आश्रम पर प्रत्यक्ष नजर आती है। आश्रम के गद्दीनशीनं जगद्गुरु बालकाचार्य जी बेनामी ने मंत्री टीकाराम जूली तथा जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा सहित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री टीकाराम जूली की धर्मपत्नी गीता जूली, कांग्रेस प्रदेश सचिव ललित यादव, जिला उपाध्यक्ष कर्ण सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष गोपीचंद शर्मा व उनकी धर्मपत्नी तारा शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमाशंकर शर्मा, जिला सचिव डॉक्टर गौरव यादव, SDM मुण्डावर पंकज बडग़ुर्जर, सरपंच प्रतिनिधि सोनू भारद्वाज, सरपंच महेंद्र गुर्जर, पार्षद राजेश वासू आदि गणमान्य मंच पर उपस्थित रहे।