सलेमपुर कलां में पूर्व सरपंच दम्पति की अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी: जलदाय महकमे के अधिकारी मुस्तैद लेकिन संसाधन का अभाव समाधान में देरी
दलित बस्ती में व्याप्त पेयजल संकट के समाधान की मांग
भुसावर (भरतपुर, राजस्थान/ रामचन्द सैनी) भुसावर उपखण्ड के गांव सलेमपुर कलां की दलित बस्ती में विगत 7 वर्ष से राजनीतिक द्वेषता के चलते गहराये पेयजल संकट के समाधान की मांग को लेकर ग्राम पंचायत की एक पूर्व सरंपच दम्पति की ओर से रविवार को गांव की शमशान घाट में शुरू की गई अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रही है! जिसके चलते मौके पर पहुंच कर स्थानीय चिकित्सा कर्मियों ने सरपंच दंपति के खून के सेंपल ले वजन की तोल की!
उधर उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर ने बताया की समस्या के समाधान के लिए विभागीय अधिकारी जुटे हुए हैं वही अस्थाई तौर पर पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए पानी पहुंचाने हेतु दो टैंकरों की व्यवस्था की गई है!
उल्लेखनीय हैं कि विगत गुरूवार को सरपंच दंपति की ओर से भुसावर एसडीएम हेमराज गुर्जर को ज्ञापन सौप कर चेतावनी दी थी कि यदि दलित बस्ती के लोगो को तीन दिवस में पानी नही मिला तो 29 मई से गांव की शमशान घाट में अनिश्चित कालीन भूख हडताल शुरू की जायेगी। लेकिन जलदाय महकमे के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया!