महंगाई राहत शिविर बना मिशाल

May 17, 2023 - 20:49
 0
महंगाई राहत शिविर  बना मिशाल

नारायणपुर,अलवर (भारत कुमार शर्मा)

  नारायणपुर उपखंड क्षेत्र में महंगाई राहत शिविर प्रशासन गांव के संग राजस्व कैंप के माध्यम से आमजन को राहत पहुंचाने में लगे हुए हैं। शिविर में जनता को सरकारी योजनाओं का अधिक लाभ मिले और जनता परेशान नहीं हो इसके लिए नारायणपुर एसडीएम सुनील कुमार ने एक पहल की है। उन्होंने ने जनता की पिडा को ध्यान में रखते हुए महंगाई राहत शिविर में कम्प्यूटर अनुदेशकों की संख्या बढाई है जिससे लोगों को अधिक लाभ मिले और परेशान नही हो।यह मुहिम क्षेत्र की जनता में चर्चा बनी हुई है और लोगों की समस्या के समाधान के लिए अधिकारी हर संभव प्रयास कर रहे हैं।  अब तक के सभी कैंपों में से यहां पर अच्छी सेवा में अधिकारी कर्मचारी आमजन बढ़-चढ़कर  भाग ले रहे हैं। यह अपने आप में एक मिसाल कायम किया है। उपखंड अधिकारी सुनील कुमार तहसीलदार ओमप्रकाश लखेरा सहायक विकास गिर्राज प्रसाद मीणा समाज कल्याण संसार सागर जलदाय विभाग युवराज सैनी विद्युत विभाग रमेश गुर्जर आंगनबाड़ी सुपरवाइजर गिरिजा शर्मा आरपी कालूराम शिक्षा विभाग कंचन गुर्जर चिकित्सा विभाग सभी विभागों के कार्य प्रारंभ हेल्प डेस्क से शुरू होकर निरंतरता के साथ अधिकारियों की मैच पर आमजन कार्य करवाने के बाद गारंटी कार्ड लेने के बाद पहुंच रहे हैं।  बड़े बुजुर्ग अधिकारियों की यह अनोखी पहल बता रहे हैं।  दिव्यांग जनों के लिए अलग से लाइन लगाई गई है जो पीड़ित मानवता की सेवा है। शिक्षक  अपने पूरे स्टाफ के साथ सेवाएं दे रहे हैं। इस प्रकार के शिविर प्रत्येक क्षेत्र में निरंतर लगते रहे आमजन में विश्वास जगने लगा है। मौके पर लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी किया जा रहा है। उपखंड अधिकारी यह सराहनीय कार्य किया है। जनता को ज्यादा समय रजिस्ट्रेशन कराने में नहीं लग रहा है लोगों की रुचि देखने को मिल रही है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................