निशुल्क इंटीग्रेटेड योग शिविर में स्वामी रामदेव के शिविर के लिए संत संरक्षक व मार्गदर्शक मण्डल की घोषणा

May 17, 2023 - 20:52
 0
निशुल्क इंटीग्रेटेड योग शिविर में स्वामी रामदेव के शिविर के लिए संत संरक्षक व मार्गदर्शक मण्डल की घोषणा

गुरला ,भीलवाडा (बद्री लाल माली)

 पतंजलि योगपीठ हरिद्वार, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में योग ऋषि स्वामी रामदेव के भीलवाड़ा के आदित्य विहार, तेरापंथ नगर में 27 से 29 मई तक आयोजित निशुल्क योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर से पूर्व चल रहे निशुल्क इंटीग्रेटेड योग शिविर में डॉ संजय स्वामी एवं डॉ विजय देव ने संत संरक्षक मंडल एवं मार्गदर्शक मंडल की घोषणा की। कार्यक्रम सचिव भूपेंद्र मोगरा ने बताया कि यह घोषणा भंवरलाल शर्मा की देखरेख में भीलवाड़ा स्पिनर्स पार्श्वनाथ कॉलोनी पार्क में की गई। सन्त संरक्षक मंडल में पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी रामदयाल महाराज, महामंडलेश्वर हंसराम महाराज, महंत लक्ष्मण दास महाराज, संत बनवारी शरण काठियाबाबा, महंत मोहनशरण शास्त्री, महंत बाबू गिरी महाराज, महंत रामदास रामायणी को शामिल किया गया। मार्गदर्शक मंडल में काशीराम शर्मा गुरुजी, जगदीश चंद्र जोशी, शंकर लाल काबरा, महावीर कौशिक, रामेश्वर लाल काबरा , मुकुन सिंह राठौड़, राजकुमार बंब, चांदमल सोमानी, अशोक बाहेती, शांतिलाल पानगरिया, विनोद मेलाना, सुमित जागेटिया, बनवारीलाल मुरारका, कमल कंदोई को शामिल किया गया।  उधर विजय सिंह पथिक नगर में डॉक्टर संजय स्वामी ने प्रेम शंकर जोशी की देखरेख में आयोजित हुए शिविर में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि हमारा खान-पान अगर सही होगा तो हम रोगों से मुक्त हो पाएंगे। अगर अच्छा खानपान है फिर भी रोग हमारे निकट आते हैं तो हमें नियमित व्यायाम व योग का अभ्यास हर हाल में करना पड़ेगा। हमे अकड़ू बैठकर भोजन करना चाहिए। इससे मंडुगासन, पवनमुक्तासन व वज्रासन का अभ्यास हो जाता है और बीमारी पास नहीं आती है। ऐसा करने से कई बीमारियां भी दूर हो जाती है। कार्यक्रम संयोजक रजनीकांत आचार्य एवं सहसंयोजक डाड ने बताया कि पतंजलि योगपीठ में वेलनेस सेंटर निरामय वेदा लाइफ योग ग्राम का सदस्यता अभियान वकील कॉलोनी स्थित कार्यालय पर जारी है। इसके लिए वित्त सचिव पारसमल बोहरा से संपर्क किया जा सकता है। सदस्यता लेने वाले वैलनेस सेंटर का लाभ ले सकेंगे। जिला प्रभारी भीमाराम ने बताया कि योग शिविर को लेकर तैयारियां जोरों पर है। कॉलोनियों में योग ऋषि स्वामी रामदेव  महाराज के शिविर को लेकर पत्रक डोर टू डोर वितरण करने का कार्य जारी है। राजेंद्र सुराणा, प्रकाश छाबड़ा एवं कांतिलाल जैन ने बताया कि वकील कॉलोनी स्थित योग शिविर के कार्यालय पर नियमित बैठकें होकर कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरी तरह जुटे हुए हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................