RTH के दायरे में आने वाले अस्पतालो की सूची: जाने कौन-कौन से निजी -ट्रस्ट -सोसायटी अस्पताल है शामिल

Apr 9, 2023 - 17:17
Apr 9, 2023 - 17:23
 0
RTH के दायरे में आने वाले अस्पतालो की सूची: जाने कौन-कौन से निजी -ट्रस्ट -सोसायटी अस्पताल है शामिल

सिर्फ 9 प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में फ्री इमरजेंसी सुविधाएं: 95% प्राइवेट अस्पतालों में नहीं मिलेगा फ्री इलाज

 गहलोत सरकार ने मरीजों को राहत देने वाला राइट टू हेल्थ (RTH) बिल विधानसभा में पास करा लिया है। राजस्थान मरीजों का सेहत का अधिकार देने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा। प्राइवेट अस्पताल और डॉक्टर्स इस बिल का विरोध कर रहे थे, लेकिन सरकार ने वार्ता के रास्ते मांगों पर सहमति बनाकर उन्हें संतुष्ट कर दिया।

फिर भी RTH की राह में कई चुनौतियां हैं। राज्य सरकार को सिर्फ निजी अस्पताल ही नहीं, ट्रस्ट और सोसायटियों की ओर से संचालित अस्पतालों को भी राइट टू हेल्थ के दायरे में लाने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। राजस्थान के करीब 2.4 हजार निजी अस्पताल हैं, जिनमें करीब 800 ट्रस्ट-सोसायटी की ओर से संचालित होते हैं। इसके अलावा बड़ा कन्फ्यूजन इस बात को लेकर भी है RTH जब लागू होगा, तो किस शहर में कौन से अस्पताल में इसके दायरे में आएंगे। क्योंकि सरकार की ओर से अभी तक इस संबंध में उन निजी/ट्रस्ट/सोसायटी के अस्पतालों की सूची जारी नहीं की गई है, जो RTH के दायरे में आएंगे।

राजस्थान में राइट टू हेल्थ (RTH) बिल को लेकर सरकार और डॉक्टर्स के बीच चल रहा गतिरोध खत्म हो गया। इसी के साथ दो चीजें साफ हो गईं। पहली ये कि अब राइट टू हेल्थ बिल लाने और ऐसा करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है

दूसरी यह कि सरकारी सुविधा नहीं लेने वाले अस्पताल इस बिल के दायरे से बाहर होंगे। हालांकि इनके लिए विकल्प खुला रहेगा ये खुद को RTH में शामिल रखें। सिर्फ प्राइवेट मेडिकल कॉलेज और चुनिंदा निजी अस्पताल ही इस बिल के दायरे में आएंगे। हालांकि राजधानी जयपुर के ही 12 बड़े अस्पताल इस बिल के दायरे से बाहर होंगे। चिरंजीवी योजना में तमाम प्राइवेट हॉस्पिटल कवर नहीं होते थे, फिर भी इनके लिए विकल्प खुला था। जिसके बाद कई हॉस्पिटल इसमें शामिल हो गए थे।

RTH के दायरे में आने वाले हर जिले के अस्पतालों की पूरी लिस्ट…

नोट : गई लिस्ट में निजी/ट्रस्ट/सोसायटी की ओर से संचालित अस्पताल हैं। इसके अलावा यदि जिले में निजी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, पीपीपी मोड पर बने अस्पताल या सरकारी अस्पताल हैं तो वहां राइट टू हेल्थ के तहत इलाज मिल सकेगा।

 जयपुर : 3 अस्पतालों में मिलेगा फ्री इलाज

  • ये 3 अस्पताल RTH के दायरे में : महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज, जेएनयू मेडिकल कॉलेज, निम्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल।
  • दायरे में नहीं : बीएमसीएचआरसी, एसडीएमएच, फोर्टिस, सीके बिड़ला, ईएचसीसी, नारायणा, जीवन रेखा, साकेत, टैगोर हॉस्पिटल, सीकेएस, शैल्बी, एचसीजी, रूंगटा, जीवन रेखा, सूर्या, सेंट थॉमस मेडिकल हॉस्पिटल आदि।

अलवर : कोई निजी अस्पताल दायरे में नहीं

  • यहां नहीं मिलेगा फ्री इलाज : सोलंकी, हरीश, सानिया, मित्तल, संत सुख देव शाह धर्मार्थ हॉस्पिटल, सोनी देवी, कैलाश, स्टार हॉस्पिटल,एसएस हॉस्पिटल।

भरतपुर : कोई निजी अस्पताल दायरे में नहीं

  • यहां नहीं मिलेगा फ्री इलाज : एमजी हॉस्पिटल, राज जिंदल, विजय, डॉ. विनोद गुप्ता हॉस्पिटल, अरोड़ा हॉस्पिटल, डॉ. गोविंद गुप्ता हॉस्पिटल,डॉ. सुरेश यादव हॉस्पिटल, डॉ. मोखम सिंह, दि सोलंकी, कृष्णा हॉस्पिटल, प्रदीप हॉस्पिटल, नीतिन हॉस्पिटल

उदयपुर : 6 अस्पतालों में मिलेगा फ्री इलाज

  • RTH के दायरे में : गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, अनंता मेडिकल कॉलेज, अमेरिकन मेडिकल कॉलेज, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज,अलख नयन मंदिर, नारायण सेवा संस्थान हॉस्पिटल।
  • दायरे में नहीं : सनराइज हॉस्पिटल जन सेवा ट्रस्ट, सिद्धि विनायक हॉस्पिटल।

नागौर : एक अस्पताल में फ्री इलाज

  • RTH के दायरे में : लगनशाह मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर
  • दायरे में नहीं : सीबीएम हॉस्पिटल, मारवाड़ जनाना हॉस्पिटल, मरुधर हॉस्पिटल

राजसमंद : एक अस्पताल में ही राहत

  • RTH के दायरे में : अनन्त इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर
  • दायरे में नहीं : शर्मा हॉस्पिटल

 कोटा : एक ही अस्पताल में राहत

  • RTH के दायरे में : सुधा जनरल हॉस्पिटल
  • दायरे में नहीं : भारत विकास परिषद हॉस्पिटल, एसएन पारीक हॉस्पिटल, इथोस हॉस्पिटल, जयसवाल हॉस्पिटल न्यूरो इंस्टीट्यूट, कोटा हर्ट इंस्टीट्यूट

श्रीगंगानगर : ज्यादातर बड़े अस्पताल दायरे में नहीं

  • RTH के दायरे में : डॉ एसएस टंटिया एमसीएच रिसर्च सेंटर
  • दायरे में नहीं : सुरेंद्र जनरल हॉस्पिटल, शहीद भाई सुखा एस मेहताब एस मेमोरियल जनरल हॉस्पिटल, बेनीवाल हॉस्पिटल, आस्था किडनी हॉस्पिटल, सिहाग हेल्थ केयर, एसएन हॉस्पिटल, पीएमजी हॉस्पिटल, जुबिन हॉस्पिटल,

जोधपुर : कोई अस्पताल दायरे में नहीं

  • नहीं मिलेगा RTH के तहत इलाज : माई खादीजा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, गुरुहस्ती हॉस्पिटल पीसीबी, मेडिप्लस, राज हॉस्पिटल, राजस्थान हॉस्पिटल, श्रीराम सुपर स्पेशियेलिटी, शुभम, सोना हॉस्पिटल, सोना मेडिहब, सनसिटी, वसुंधरा, यश अमन, मारवाड़, धनवंत्री, गुरूहस्ति, जेआईइटी, कैलाश, कमला नगर, कृष्णा।

बीकानेर : कोई निजी अस्पताल दायरे में नहीं

  • यहां नहीं मिलेगा फ्री इलाज : एमएन हॉस्पिटल, कोठारी हॉस्पिटल, अपेक्स, श्रीराम सुपर स्पेशियेलिटी, जीवन रक्षा।

भीलवाड़ा : कोई निजी अस्पताल दायरे में नहीं

  • यहां नहीं मिलेगा फ्री इलाज : केशव पोरवाल हॉस्पिटल, पोरवाल हॉस्पिटल, श्रीमती केसर बाई सोनी हॉस्पिटल, अरिहंत अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर, बृजेश बांगड़ मेमोरियल हॉस्पिटल, रामस्नेही हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, स्वास्तिक, कृष्णा हॉस्पिटल, श्री सिद्धि विनायक

 झालावाड़ : कोई अस्पताल RTH में नहीं

  • नहीं मिलेगा RTH के तहत इलाज : नून हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, एसके हॉस्पिटल, एलएन मल्टिस्पेशियेलिटी, संजीवनी व्यास, निरोगधाम।

अजमेर : नहीं मिलेगा RTH के तहत इलाज

  • RTH के दायरे में नहीं : मित्तल हॉस्पिटल, क्षेत्रपाल, श्री पार्श्वनाथ जैन हॉस्पिटल , मारबल सिटी हॉस्पिटल, सेंट फ्रांसिस हॉस्पिटल, टीजे मयानी। हॉस्पिटल, आनन्द, मेवाड़, दीपमाला,जीडी बढाया, आरएस हॉस्पिटल, श्रीराणा हॉस्पिटल।

सीकर : कोई निजी अस्पताल दायरे में नहीं

  • यहां नहीं मिलेगा फ्री इलाज : गेटवेल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, एसबी मित्तल, श्री कल्याण आरोग्य सदन, धायल, नोबल केयर, अमर, गुरूकृपा, जीवन रेखा, जाखड़ मल्टीस्पेशियेलिटी, आर्या, श्री केएम मेमोरियल, जाखड़ धंबीवाल, गीतांजलि, सीकर हॉस्पिटल, रुचिका, नीरजा,

चूरू : कोई निजी अस्पताल दायरे में नहीं

  • यहां नहीं मिलेगा फ्री इलाज : भगवानी देवी मोहता हॉस्पिटल, चौधरी हॉस्पिटल, मेहता, सोनी, एलएन मेमोरियल

जालोर : कोई निजी अस्पताल दायरे में नहीं

  • यहां नहीं मिलेगा फ्री इलाज : हर हॉस्पिटल, बी लाल हॉस्पिटल, नवकार, राज हॉस्पिटल, श्री कुशल क्लिनिक एंड चौधरी

हनुमानगढ़ : कोई निजी अस्पताल दायरे में नहीं

  • यहां नहीं मिलेगा फ्री इलाज : विवेकानंद स्वाथ्य सेवा समिति, श्री कान्हाराम सहारन हॉस्पिटल, हिसारिया

जैसलमेर : कोई निजी अस्पताल दायरे में नहीं

  • यहां नहीं मिलेगा फ्री इलाज : श्री महेश्वरी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, प्रिया हॉस्पिटल,

 करौली : कोई निजी अस्पताल दायरे में नहीं

  • यहां नहीं मिलेगा फ्री इलाज : सौरभ लाइफ केयर हॉस्पिटल, भगवान महावीर

झुंझुनूं : कोई निजी अस्पताल दायरे में नहीं

  • यहां नहीं मिलेगा फ्री इलाज : बिड़ला सार्वजनिक अस्पताल, सीकेआरडी, झुंझुनूं हॉस्पिटल, अपेक्स स्काईलाइन, जयपुर हॉस्पिटल, पायल, राजीव, आरडीएम, बेदवाल, रविंद्र हॉस्पिटल, मेट्रो, ढुकिया हॉस्पिटल

पाली : कोई निजी अस्पताल दायरे में नहीं

  • यहां नहीं मिलेगा फ्री इलाज : भगवान महावीर हॉस्पिटल, श्रीराम, ओम, जयश्री

सिरोही : कोई निजी अस्पताल दायरे में नहीं

  • यहां नहीं मिलेगा फ्री इलाज : पीसी परमार ग्लोबल हॉस्पिटल इंस्टिट्यूट, जे वातुमुल ग्लोबल हॉस्पिटल एंड रिसर्च

बारां : कोई निजी अस्पताल दायरे में नहीं

  • यहां नहीं मिलेगा फ्री इलाज : प्रिया हॉस्पिटल

बाड़मेर : कोई निजी अस्पताल दायरे में नहीं

  • यहां नहीं मिलेगा फ्री इलाज : विश्नोई हॉस्पिटल

चित्तौड़गढ़ : कोई निजी/ट्रस्ट/सोसायटी के अस्पताल RTH में नहीं

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है