भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर माली समाज ने किया कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Apr 10, 2023 - 20:06
Apr 10, 2023 - 20:26
 0
भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर माली समाज ने किया कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

गुरला,भीलवाडा (बद्री लाल माली)

राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल लाल माली व पूर्व पार्षद औंकार माली के नेतृत्व में माली समाज के लोागों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। 
माली (सैनी) महासभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष भैरूलाल माली ने बताया कि माली समाज के व्यक्ति रमेश माली पुत्र श्री मांगीलाल माली ने 05.12.2005 को आराजी संख्या 1209 व 1206 रकबा 4 बीघा 1 बिस्वा में काटे गये आवासीय प्लाॅटों में से भूखण्ड संख्या 63 नपती 30 बाई 40 का एक भूखण्ड जरिये स्टाम्प देवेन्द्र सिंह पिता रंगदेव राजपूत से खरीदा गया था एवं खरीद के वक्त ही इन्होंने चार दिवारी कर गेट लगाकर बिजली कनेक्शन कर अपने मवैशियों को बांधता आ रहा है और तब से आज तक स्वामित्व की हैसियत से काबिज होकर उपयोग व उपभोग करता चला आ रहा है। आज के करीब 15-20 दिन पूर्व कुछ असामाजिक तत्व जिनमें एडवोकेट अटल बिहारी वैष्णव व सुनील शर्मा सहित पांच से सात जने उक्त मौकायत पर जाकर रमेश माली को जान से मारने की धमकीयां देते हुए उससे प्लाट खाली कराने के लिए कहां व इस प्लाट के अटल बिहारी वैष्णव ने फर्जी कागजात तैयार कर इस प्लाट को हड़पने की नियत से रमेश माली व उसके परिवार को झूठे मुकदमों में फसाने व जान से मारने की धमकियां देता आ रहा है। कई मर्तबा रमेश माली ने पुलिस में भी शिकायत की लेकिन वकिल होने के नाते उन्होंने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जिससे भूमाफियों के इरादे बुलंद है। वह आये दिन पुलिस सहित अन्य जगहों पर भी इसी तरह फर्जी कागजात तैयार कर कब्जा करने की कोशिश करते रहते है।

ज्ञापन से पूर्व माली समाज के लोग महात्मा ज्योतिबा फूले कृषि मंडी में एकत्रित हुए। तत्पश्चात् पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार धरना प्रदर्शनकर भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग की व जिला कलेक्टर के नाम एडीएम (सिटी) तथा जिला पुलिस अधीक्षक के नाम सिटी सीओ को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की। साथ ही एक माली समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने जिला अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र कचैलिया को भी ज्ञापन की प्रति दी गई। 
इस अवसर पर माली सैनी महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैयालाल माली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन लाल सोपरिया, माली समाज सम्पति ट्रस्ट के अध्यक्ष दौलत रागस्या, कोषाध्यक्ष पुषालाल माली, मथुरालाल माली, श्यामलाल माली, शंभुप्रसाद बुलिवाल, किशन माली, नानूराम माली, गोपाल लाल सरिवाल, रमेश माली, प्रभुलाल माली, कैलाश माली, छगन रागस्या, बबलू माली, मीठुलाल माली, जगदीश चन्द्र गढ़वाल सहित सैकड़ों माली समाज के लोग उपस्थित थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................