नवसंवत व नवरात्रा स्थापना के अवसर पर हुए अनेक कार्यक्रम एक दूसरे को नवसंवत की दी बधाई सजाई रंगोली निकाली शोभा यात्रा

Mar 23, 2023 - 03:01
Mar 23, 2023 - 03:32
 0
नवसंवत व नवरात्रा स्थापना के अवसर पर हुए अनेक कार्यक्रम एक दूसरे को नवसंवत की दी बधाई सजाई रंगोली निकाली शोभा यात्रा

महुआ,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी)

 महुआ उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र में बुधवार को  विक्रम संवत 20 80 के साथ नवरात्रा में घट स्थापना के अवसर पर मंदिरों घरों में पूजा अर्चना घटस्थापना के साथ गायों को हरा चारा गुड़ जगह जगह रंगोलियां के साथ विचार गोष्ठियों व शोभा यात्रा विद्यालयों में नव प्रवेश की प्रक्रिया जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए 

महुआ उपखंड मुख्यालय के किले स्थित आदर्श विद्या मंदिर से नवसंवत 20 80 के अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई शोभा यात्रा तहसील रोड मुख्य बाजार होते हुए किले स्थित आदर्श विद्या मंदिर पहुंची इस दौरान यात्रा का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया इस अवसर पर विभाग प्रचारक मुकेश जी जिला कार्यकारिणी सदस्य बसराम जी का बौद्धिक प्राप्त हुआ इस दौरान महुआ विधायक ओम प्रकाश हुडला चेयरमैन प्रतिनिधि विजेंद्र गुर्जर गो पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गो पुत्र अवधेश अवस्थी सीआई जितेंद्र सिंह सोलंकी सब इंस्पेक्टर संतराम कन्हैया लाल सैनी विष्णु सांवरिया दुलीचंद सैनी महेश सैनी विनीत बंसल दीपक मित्तल अवधेश शर्मा हेमेंद्र तिवारी उदयभानु सालमपुर सहित अनेक समाजों के गणमान्य नागरिक विद्यालय के अध्यापक मौजूद रहे

वहीं महुआ किला स्थित श्री कृष्ण गोपाल गौशाला में भारत विकास परिषद शाखा- महुआ द्वारा नव संवत्सर कार्यक्रम  आयोजन किया गया  जिसमें शाखा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों  द्वारा मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गीत के साथ एवं गो माताओं को हरी सब्जी गुड खिलाकर नवसंवत मनाया गया| 
कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्यों का तिलक लगाकर एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया सचिव ताराचंद गोयल द्वारा अपने उद्बोधन से सभी को हिंदू नव वर्ष वह घट स्थापना की शुभकामनाएं दी|
कार्यक्रम में अध्यक्ष गोपाल प्रसाद शर्मा सचिव ताराचंद गोयल कोषाध्यक्ष योगेश गर्ग उपाध्यक्ष बनवारी लाल सह सचिव अजय बंसल गो पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गो पुत्र अवधेश अवस्थी विमल  जैन हितेश अग्रवाल गौरव गुप्ता संतोष   अवनीश गुप्ता, प्रशांत खंडेलवाल वेदप्रकाश गोयल अखिलेश चौधरी देवेंद्र गुप्ता जितेंद्र  खादीवाले सहित दो दर्जन कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे| वही महुआ उपखंड मुख्यालय स्थित  द बोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में   हिंदू नव वर्ष के शुभारंभ एवम् नवरात्रि के पावन पर्व पर नए सत्र की शुरुआत हुई। विद्यालय के निर्देशक  विनय बोहरा, सहनिर्देशक  विकास बोहरा, महवा ब्रांच प्रधानाचार्य  ओम प्रकाश नागर, मेंहदीपुर ब्रांच प्रधानाचार्य राजेश, बालाजी ब्रांच प्रधानाचार्य  पुनीत पांडेय ने नए सत्र पर स्कूल के सभी बच्चों को नव सम्मत 2020 व नवरात्रा स्थापना की शुभकामनाएं दी संगीत अध्यापिका श्रीमती अंजू पंवार ने स्कूल असेंबली में सभी बच्चों के लिए मोटिवेशनल सॉन्ग, लक्ष्य न ओझल होने पाए....कदम मिलाकर चल..... गाया। वहां उपस्थित सभी अध्यापक अध्यापिकाओं एवम् बच्चो ने  मंत्रमुग्ध होकर मैडम के साथ साथ गीत को गाया, गीत ने मानो सभी के अंदर नई ऊर्जा का संचार कर दिया। विद्यालय प्रधानाचार्य  ओम प्रकाश नागर ने बच्चों को अपना लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने की दिव्य प्रेरणा प्रदान की तथा साथ ही हिंदू नव वर्ष की  शुभ कामनाएं दी और कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमारे विद्यालय के नए सत्र का शुभारंभ पहली नवरात्रि को हो रहा है। हिंदी विभागाअध्यक्ष  मोहन अवस्थी  एवम् अध्यापिका पदमा नरूका ने  नवरात्र की महत्ता तथा साथ ही हिंदू नव वर्ष पर बच्चों को संस्कारित करने वाले व्याख्यान दिए, वही टैगोर शिक्षण संस्था माध्यमिक विद्यालय  महुआ मैं व्यवस्थापक मनोज गुर्जर के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने नवसंवत व  घटस्थापना को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow