पॉलिथीन मुक्त झुंझुनू के लिए हुआ मैराथन का आयोजन
मैराथन में शामिल हुए राजस्थान राज्य युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांंबा सरकार जल्द ही युवाओं के सुझाव लेकर बनाएगी नई पॉलिसी : लांबा युवाओं को रोजगार के साथ साथ करिअर गाइडेंस की मिलेगी सुविधा
झुन्झुनू, / अरुण मुंड : - 5 जून राजस्थान राज्य युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा रविवार को पर्यावरण दिवस के मौके पर झुंझुनूं आए। उन्होंने यहां पर कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला स्तरीय समारोह और मैराथन दौड़ में भाग लिया । उन्होंने मैराथन के बाद सूचना केंद्र के सामने हुई सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार युवाओं से संवाद स्थापित कर उनके सुझावों के आधार पर उनको रोजगार और करिअर गाइडेंस की दिशा में नई पॉलिसी बनाएगी, ताकि युवाओं को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए भी उनकी टीम बेहतर काम कर रही है। समारोह से पहले पॉलीथिन मुक्त झुंझुनूं के लिए मैराथन का आयोजन किया गया। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल और पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग व जिला प्रशासन की ओर से आयोजित मैराथन दौड़ कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर वापस कलेक्ट्रेट पहुंची। मैराथन दौड़ के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ लोगों को संदेश दिया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, एसपी प्रदीप मोहन शर्मा, एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, नवलगढ़ प्रधान दिनेश सूंडा भी उपस्थित रहे। इस मौके पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई। युवा आयोग के अध्यक्ष सीताराम लांबा ने कहा कि झुंझुनूं को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करना है। मैराथन के माध्यम से एक संदेश दिया गया है कि पर्यावरण सुरक्षित रखें। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आने वाले पीढ़ी के लिए हम कोई उपहार दे सकते है एक अच्छा पर्यावरण और अच्छी प्रकृति दे सकते हैं। इस मौके पर जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद आयोग अध्यक्ष ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया।