अधिवक्ता प्रोटक्शन एक्ट पारित किए जाने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Feb 21, 2023 - 23:37
 0
अधिवक्ता प्रोटक्शन एक्ट पारित किए जाने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अजमेर (राजस्थान) भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ अजमेर देहात के द्वारा ब्यावर में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर अधिवक्ता प्रोटक्शन एक्ट पारित किए जाने की मांग की और उपखण्ड कार्यालय पर जिलाध्यक्ष यज्ञेश शर्मा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने नारेबाजी कर अपना रोष जाहिर किया। विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष यज्ञेश शर्मा के नेतृत्व में सभी अधिवक्ताओं के साथ राजस्थान में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित किए जाने की मांग करते हुए बताया कि एडवोकेट सामाजिक व्यक्तियों को न्याय दिलाने का माध्यम होकर एडवोकेट अपनी जान जोखिम में डालकर आमजन के साथ अपराधियों के विरुद्ध पैरवी न्यायालय में करता है। एडवोकेट की सुरक्षा एवं उसके अधिकारों हेतु एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाना बहुत आवश्यक है।

उक्त बिल काफी समय से विचाराधीन है जिसे विधानसभा में प्रस्तुत कर पारित करवाया जाना बाकी है जबकि अभी हाल ही में जोधपुर के अधिवक्ता श्री शिवराज चौहान की नृशंस हत्या की गई एवं अधिवक्ताओं के साथ मारपीट, धमकियां और हत्याओं की घटना भी बढ़ती जा रही है जिससे पूरे अधिवक्ता समाज में भय व डर व्याप्त है। जब अधिवक्ता ही सुरक्षित नहीं है तो वह निष्पक्ष न्याय एवं पैरवी नहीं कर सकता। अधिवक्ता के हितों एवं अधिकारों को एवं अधिवक्ताओं के प्रोटेक्शन के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाना अतिआवश्यक है।साथ ही अन्य अधिवक्ताओ ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

ज्ञापन देने के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील कौशिक, दुर्गादास राठौड़, बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राकेश प्रजापति, सचिव तुषार दुबे, संयुक्त सचिव सुनील दुबे, महाराणा प्रताप मंडल विधि प्रकोष्ठ संयोजक शिवदास राठौड़, आशापुरा माता मंडल संयोजक कमल भराडिया, केसर प्रताप सिंह, जितेंद्र वर्मा, पंकज अरोड़ा, जयसिंह सुहावा, आशीष शर्मा, नेपाल सिंह, मनोज बंशीवाल, पुष्पा राठौड़, अशोक अजमेरा, विजय दगदी, तरुण कुमावत, नरपतसिंह, जितेन्द्र ठठेरा सहित सभी अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है