बेटे की पुण्यतिथि पर मां पहुंची बहू के स्कूल:बच्चों को बांटे जूते-जुर्राब

Feb 12, 2023 - 03:50
 0
बेटे की पुण्यतिथि पर मां पहुंची बहू के स्कूल:बच्चों को बांटे जूते-जुर्राब

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)


टोंक छिलरी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में इन दिनों दिवंगत लोगों की याद में बच्चों को शैक्षिक माहौल प्रदान करने के साथ—साथ संसाधनों उपलब्ध करवाने के लिए दानदाता सामने आ रहे है। इनमें स्कूल की प्रिंसीपल संजू नेहरा की सास भी पीछे नहीं रही। उदावास के पास चंद्रपुरा गांव की रहने वाली संतोष सोहू के पुत्र और प्रिंसीपल संजू नेहरा के पति व्याख्याता वीरेंद्र सिंह सोहू की 13वीं पुण्यतिथि पर संतोष सोहू अपनी प्रिंसीपल बहू की स्कूल में पहुंची

 उनके द्वारा  कक्षा एक से पांच तक के सभी बच्चों को बेटे वीरेंद्र सिंह सोहू की याद में जूते—जुराब दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनके पुत्र वीरेंद्र सिंह सोहू भी व्याख्याता थे और बहू प्रिंसीपल है। इसलिए वे चाहती है कि बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में किसी प्रकार की कठिनाई ना हो। इसलिए उन्होंने टोंक छिलरी स्कूल का चयन कर यहां पर मदद दी है। आगे भी मदद का आश्वासन दिया। इसके अलावा स्कूल में गांव के शीशपाल, इंद्राज व भूपेंद्र मूंड ने भी अपनी मां रामकौरी मूंड की पुण्यतिथि पर स्कूल के सभी विद्यार्थियों को ज्योमेट्री बॉक्स उपलब्ध करवाए। इसी क्रम में गांव के स्व. मोहनसिंह शेखावत की 20वीं पुण्यतिथि पर उनके पुत्रों गिरवरसिंह, अशोकसिंह व दिलीप सिंह शेखावत द्वारा कक्षा छह से आठ तक के सभी विद्यार्थियों को जूते—जुराब उपलब्ध करवाए गए है। प्रिंसीपल संजू नेहरा ने इस मौके पर कहा कि हम अपने खुशी के मौके पर फिजूलखर्ची करते है। ऐसे में यदि बच्चों को शिक्षा के संसाधन और माहौल बनाने में वो खुशी बांटी जाए तो इसके सकारात्मक परिणाम पूरे समाज को आगे ले जा सकते है। इसी संदेश के साथ अब गांव के लोग अपने परिजनों की याद में और कई लोग खुशी के मौके पर आकर बच्चों को संसाधन और स्कूल के विकास में सहयोग दे रहे है। जो निसंदेह एक अनुकरणीय कदम है। इन मौकों पर टोंक छिलरी सरपंच प्रतिनिधि पूर्णसिंह शेखावत, सामाजिक कार्यकर्ता छगनसिंह शेखावत, राधादेवी, व्याख्याता संदीप कुमार, विद्यालय स्टाफ अर्पणा सैनी, मोनिका, महावीरप्रसाद सैनी, ताराचंद डूडी, रामलखन सैनी, जीवनराम, रमेश चंद्र, बाबूलाल सैनी, संदीप कुमार एलडीसी, पंचायत सहायक शर्मिला, सुमन शर्मा, पूर्व सीनियर एओ सत्यनारायण सैनी विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................