अति प्राचीन हनुमान मंदिर में त्रिदिवसीय शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हुआ समापन
बाघोली (राकेश सैनी)
पौंख मे अति प्राचीन हनुमान मंदिर में त्रिदिवसीय शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के समापन पर पंडित विष्णु शर्मा के आचार्यत्व में पंडित ब्रह्म श्रीवेदव्रत भानु प्रकाश शर्मा अजय शर्मा गौतम शर्मा के सानिध्य में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम विधि-विधान पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर यजमान पक्ष रसाल कंवर ,विजेंद्र सिंह, नरेंद्र पाल सिंह ,संतोष कंवर, भानु प्रताप सिंह ,युवराज सिंह, तेजवंत ,रितु, मौसम ,वर्षा, प्रेम कंवर, कुसुम ,लता राठौड़, इंद्र सिंह राठौड़, सुरेंद्र सिंह सिंहासन आदि थे अमित सोनी ने बताया कि प्रसाद वितरण का शुभारंभ कन्याओं का पूजन कर उन्हें प्रसाद ग्रहण करवा कर किया गया कार्यक्रम में पूर्व सरपंच लोकपाल सिंह जबर सिंह दशरथ सिंह गजराज डीलर मुकेश योगी विनोद जोशी नरेंद्र जोशी मनोज गोयल सुशील गोयल गणेश महाजन राम गोपाल दिक्षित दीपक जोशी राजेंद्र फौजी संत लाल कुमावत श्याम सुंदर शर्मा रामनिवास गुर्जर किशोर कुमावत मुकेश विनोद सैनी पप्पू हलवाई सुरेश सैनी सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।