नौगांवा सांवलिया सेठ का श्रीनाथजी रूप में भव्य श्रृंगार: ठाकुर जी ने किया नौका विहार

भजन संध्या सहित कई कार्यक्रम हुए, फूल बंगला दर्शन का विशेष आकर्षण रहा

Jun 18, 2023 - 16:55
 0
नौगांवा सांवलिया सेठ का श्रीनाथजी रूप में भव्य श्रृंगार: ठाकुर जी ने किया नौका विहार

गुरला :(भीलवाडा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली)  नौगांवा सांवलिया सेठ का विक्रम संवत 2080 आषाढ़ मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी पर पुजारी दीपक पाराशर की ओर से श्रीनाथजी के रूप में भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर में 18 व 19 जून को गौ नौका कुंज मनोरथ कार्यक्रम के तहत ब्रज के दिव्य भाव के साथ ठाकुर जी नौका में विहार करते हुए दर्शन दिए। इसी के साथ दो दिन में भजन संध्या सहित कई कार्यक्रम हुए। परम् पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान के मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडानी के मुताबिक पहले दिन सुबह 7 बजे ठाकुर जी का दुग्धाभिषेक हुआ 10 बजे से भगवान का नौका विहार किया।  भोग आरती की झांकी में प्रभु सांवलिया सेठ के सम्मुख कृष्ण कुंड  में जल भरा । जल में विभिन्न प्रकार के पत्र पुष्प पधराए । लकड़ी की कलात्मक नाव में सखा सखी के संग बाल स्वरूप के ठाकुर जी को विराजित कर जल विहार कराया।जल विहार के समय भक्तों ने ठाकुर जी के जयकारे के साथ पुष्प वर्षा की, साथ ही रिमझिम वर्षा ने भक्तों का मन मोह लिया नोका विहार की  आकर्षण झाकी से सभी लोग मन मोहित हुए,  जोधपुर के वल्लभाचार्य सम्प्रदाय के गोवत्सल विट्ठल भाई के श्री मुख से शाम 7 बजे से संगीतमय भजन संध्या हुई। वे सुमधुर भजनों से प्रभु सांवलिया सेठ को  रिजाएँगे। 19 जून को भी भगवान का नौका विहार दर्शन व गौ परिक्रमा का लाभ मिला। फूल बंगला दर्शन विशेष आकर्षण रहा। विशेष सहयोग में पुजारी दीपक पाराशर, भंवर लाल दरगड़, सुनील नवाल, हेमन्त शर्मा, बालचन्द काबरा, मदन धाकड़ आदि  रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................