राजगढ़ मे नर्सिंग कर्मियों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना

Aug 8, 2023 - 18:15
 0
राजगढ़ मे नर्सिंग कर्मियों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना

राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ महेंद्र अवस्थी)  राजस्थान नर्सेज संघर्ष संयुक्त समिति के आह्वान पर नर्सिगकर्मियो की ओर से 11 सूत्री मांगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया। नर्सिंग अधिकारी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुख्यालय पर आयोजित धरने में राजगढ़ सहित खंड से सभी नर्सिंग कर्मियों ने हिस्सा लिया। अलवर मुख्यालय पंहुँचे  नर्सिंग अधिकारी देवकीनंदन मीणा, सत्यवीर यादव, वीरेंद्र मीणा व सुरेश मीणा ने धरने का शुभारंभ किया।  उन्होंने बताया कि 11 सूत्रीय मांगे लंबे समय से लंबित है जिसमें वेतन विसंगति, संविदा कर्मियों को नियमित करने, ग्रेड पे बदलने, चयनित वेतनमान 9 -18 -27 की जगह 6 -12- 18 सहित अन्य मांगो लागू करने के की मांग की गई। इस मौके पर नर्सिंग एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने  अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते मांगेलाल  मीणा को उपाध्यक्ष , बृजेश मीणा को  संयोजक, बबीता शर्मा को कोषाध्यक्ष व योगेश शर्मा को सचिव नियुक्त किया। इस अवसर पर नए पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर हरिप्रसाद मीणा, प्रेम वशिष्ठ, अशोक, नंदकिशोर मीणा, सुरेंद्र मीणा, मांगेलाल मीणा, सर्वेश सैनी, गगन मेहंदीरत्ता, चेतन मीना, अमरचंद मीणा, बृजेश मीणा, निशा शर्मा, मीनाक्षी प्रधान, माया वर्मा, मनोज शर्मा ,योगेश शर्मा, श्री निवास मीना, शिवनरेश मीना, हेमलता मीणा व कमल सैनी मौजूद रहे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................