उत्तर मध्य रेलवे के DRM ने रामगढ़ स्टेशन पर किया निरीक्षण, रेलवे ट्रैक की गहनता से की जांच
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान) रेलवे के मंडल आगरा आनंद स्वरूप अपनी पूरी टीम के साथ निरीक्षण के लिए स्पेशल ट्रेन से रामगढ़ स्टेशन पर पहुंचे l स्टेशन के निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम ऑफिस का रिकॉर्ड को चेक किया गया साथ ही स्टेशन अधीक्षक के रूम में खराब एलसीडी के बारे में जानकारी ली रूम में लगे दिशानिर्देशों को की बारीकी से जांच की l उसके बाद रेलवे दो नंबर प्लेटफार्म पर माल लोडिंग के लिए चल रहे कार्य का गहनता से निरीक्षण किया l साथ ही अडॉप्ट कंपनी आगरा के ठेकेदारों को दिशा निर्देश दिए l उसके बाद रेलवे ट्रैक पर पटरिया की चौड़ाई का फीता डालकर जांच की गई साथ ही क्रॉसिंग पटरियों की भी जांच की गई डीआरएम ने 50 मिनट तक रेलवे स्टेशन पर गहनता से निरीक्षण किया क्योंकि पूर्व में निरीक्षण के दौरान ओ डक्टर कंपनी आगरा के ठेकेदार को कार्य में लापरवाही पर लताड़ लगाई थी क्योंकि 1 जनवरी 2021 से कार्य प्रारंभ किया था नवंबर 2022 में कार्य पूरा करना था जो अभी तक ठेकेदार ने 50 पर्सेंट कार्य पूरा किया था l रेलवे विभाग ने ठेकेदार को एक करोड़ 48 लाख का ठेका दे रखा है जिसमें 10 पर्सेंट ठेकेदार के कार्य में लापरवाही की वजह से काटे जाएंगे डीआरएम ने यह आदेश दिए थे लेकिन इस बार अडॉप्ट कंपनी आगरा के ठेकेदार के कार्य से दयाराम संतुष्ट है l डीआरएम ने इस बार रेलवे के निरीक्षण से संतुष्ट नजर दिखाई दिया साथ ही अच्छे कार्य के लिए स्टाफ को धन्यवाद दिया