एक बार फिर तमन्ना ने पूरी की अपनी तमन्ना: परिवार में खुशी का माहौल
एक साथ की पढाई एक ही दिन परिणाम मौसी-भान्जी हुई सफल
अलवर (राजस्थान) अलवर जिले के उपखण्ड थानागाजी के ग्राम किशोरी में बेटी तमन्ना ने कक्षा 12 वीं में 92.40%अंक प्राप्त करने पर बलाई समाज, ग्राम, परिवार में खुशी का माहौल बना रहा व ढेर सारी शुभकामनाएं देने काफी लोग मिठाइयाँ लेकर घर पहुँचे,
बतादें की कोरोना से पहले भी तमन्ना ने कक्षा 10th में 93.50%अंक प्राप्त करअपने परिवार का नाम कर सुर्खियों में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी । तमन्ना जब से समाज के प्रोत्साहित प्रोग्राम देखी तब से ही पढने का एक जुनून अपने मन में बिठा लिया और कठीन मेंहनत करने में जुट गई,
तमन्ना को बलाई समाज विकास समिति, थानागाजी व मेघवाल विकास समिति, अलवर के द्वारा भी सम्मान पत्र मिल चुका है। परिवार में दादा-दादी की समय-समय पर ध्यान रखना व समय पर खाना खिलाना तमन्ना को बहुत ही अच्छा लगता था। समय पर विद्यालय जाना व अपनी डाक्टर मौसी मोहनी से पढाई सम्बन्धित वार्तालाप करना तमन्ना को आगे बढ़ने का सहयोग मिला।
तमन्ना अपने चाचा राजकुमार (जो की CISF उत्तराखंड के पिथोरागढ में तैनात है)की प्रिय है । मम्मी निम्मो का अध्यापक होना व मामा रणजीत का राजस्थान पुलिस में होना भी प्रोत्साहन का कारण रहा। इसी दिन NEET PG का परिणाम भी जारी हुआ जिसमे तमन्ना की मौसी मोहनी की ALL INDIA RENK 12643 रही और स्पेशलिस्ट डाक्टर SMS JAIPUR में अच्छी ब्रान्च मिलने के आसार है।
प्रथम शुभकामना राहुल टेकावाडिया ने दी, हीरालाल बलाई कुण्डल्या के बाद ढेरों बधाई ,शुभकामनाएं मिलने लगी।नाना फकीर चंद व नानी सुमित्रा देवी,ताराचन्द,रणजीत बिहारीसर, पप्पू, नरेन्द्र (टीटू),आरती, हेमलता, आयुष, रितिक, नितेश, सुनील नाना, भुआ- फूफा ने मिठाई व गुलाल लगाकर बधाई दी। पिता प्रभुदयाल ने बेटी को बहादुर बता कर बधाई दी व बेटी को उन्नति की ओर बढने का आशीर्वाद दिया।