रेल लाईन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर रेल लाइन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से एक अधेड व्यक्ति की मौत हो गई। जिसका जीआरपी थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जीआरपी थाने के हैड कांस्टेबल शंकरलाल ने राजगढ़ थाना अंतर्गत राजगढ़ स्टेशन के पास एक व्यक्ति मालगाड़ी चपेट में आ गया। जिसको राजगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसकी गंभीर व्यवस्था के चलते अलवर के जिला अस्पताल में रैफर कर दिया जहां उस व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का जिला अस्पताल में पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम एकाराम उम्र 53 वर्ष निवासी राजगढ़ का रहने वाला है। जो अपने घर से काम से निकला था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।






