हादसों को न्योता देते ओवरलोड वाहन :अब होगी कार्यवाही
वैर भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
भरतपुर। जिले के कांमा, पहाडी, नगर, रूपवास, भुसावर, वैर क्षेत्रों में संचालित होने वाले ओवरलोड वाहनों के विरूद्व 31 मार्च तक विशेष जॉच अभियान चलाया जायेगा। जिला परिवहन अधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान ओवरलोड वाहनों के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि वाहनों के चालान निस्तारण के लिए राज्य सरकार ने बजट में रियायत देते हुए एमनेस्टी योजना लागू की है जिसके अनुसार वाहनों पर 95 प्रतिशत तक की राशि की छूट प्रदान की गई है। एक अनुमान के अनुसार ई-रवन्ना के ओवरलोड चालानों से राज्य सरकार की लगभग 84 करोड की वसूली संभव हो सकेगी, जो वाहन स्वामी 31 मार्च तक ई-रवन्ना चालानों का निस्तारण तक नहीं करवाते है, उनके विरूद्व सक्षम न्यायालय में भी इस्तगासा पेश किये जाएंगें।